- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-सांसद मेनका संजय गांधी का दो दिवसीय कार्यक्रम, (16 एवं 17जनवरी) दौरे पर संसदीय क्षेत्र में पहुँच रही गांधी

0 161

सांसद मेनका संजय गांधी का दो दिवसीय कार्यक्रम*

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी * 15 जनवरी दिन बुधवार 2020 को देर शाम दो दिवसीय (16 एवं 17जनवरी) दौरे पर संसदीय क्षेत्र में पहुँच रही है। *श्रीमती गांधी 15 जनवरी को सायं लखनऊ एअरपोर्ट उतरकर सड़क मार्ग से चलकर वाया हैदरगढ़ , जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते हुए अपने आवास शास्त्रीनगर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेगी।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 16 जनवरी को श्रीमती गांधी प्रातः 9:50 बजे शहर के शास्त्रीनगर वार्ड में मंदिर के निकट शास्त्रीनगर पार्क उद्घाटन करेगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक विकास भवन सभागार पहुँचकर पार्लियामेन्ट्री कन्टीच्यूयेन्सी कमेटी आॅन रोड सेफ्टी बैठक एवं दिशा (निगरानी एवं सतर्कता समिति) बैठक मे शामिल होगी।

- Advertisement -

श्रीमती गांधी अपराह्न 12:30 बजे शहर के क्षत्रिय भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी अपराह्न 1:30 बजे जयसिंहपुर तहसील परिसर में उप निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी 2:30 बजे कादीपुर विकास खण्ड के अल्देमऊ-नूरपुर में पीठाधीश्वर कपाली बाबा के कार्यक्रम में भाग लेगी।तत्पश्चात 3:30 बजे कादीपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ परिवार के प्रमुख पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुँच कर रात्रि विश्राम करेगी।

रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 17 जनवरी गुरूवार को 10:30 बजे ग्राम बेलवारे निकट प्राइमरी पाठशाला विकास खण्ड दोस्तपुर में जनसभा में ,पूर्वाह्न 11:15 बजे ग्राम संसारपुर विकास खण्ड अखण्डनगर में जनसभा को संबोधित कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी अखण्डनगर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम रानीगंज में पूर्वाह्न 11:45 बजे प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगी।

तत्पश्चात श्रीमती गांधी अपराह्न 12:30 बजे ग्राम कुंदा भैरोपुर विकास खण्ड अखण्डनगर में जिला मंत्री राजेश सिंह के संयोजन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी। श्रीमती गांधी अपराह्न 1:30 बजे कुंदा भैरोपुर से वाया सुलतानपुर , जगदीशपुर, हैदरगढ़ होते हुए लखनऊ एअरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.