- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-25हाजरियां इनामी बदमाश गिरफ्तार, जनपद की पुलिस ने धरपकड़ अभियान में की क्या कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 413

थाना को0नगर पुलिस टीम व स्वाट टीम की सक्रियता से हत्या में वांछित 25000रु0/- पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के ने/तृत्व में थाना को0नगर व स्वाट टीम की सक्रीयता द्वारा थाना को0नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/20 धारा 147/148/149/302/307/120बी/504/506 भादवि से संबन्धित वांछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्त को एक साहसिक पुलिस मुठभेड़ मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर व स्वाट टीम सुलतानपुर मय हमराही पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा सौरमऊ रेलवे क्रासिंग के पास थाना स्थानीय व थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज के मुकदमो मे वांछित/ इनामिया बदमाश मोहम्मद उर्फ शान पुत्र रईश नि0 डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर द्वारा अपने साथी बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करने पर मोहम्मद उर्फ शान पुत्र रईश नि0 उपरोक्त घायलावस्था मे गिरफ्तार किया गया जिसका उपचार हेतु जिला चिकित्सायल सु0पुर मे भर्ती कराया गया । मौके से एक बदमाश भरत भूषण यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव नि0 तारासारा थाना रूद्रपुर जनपद देवरियाभागने मे सफल रहा । घटनास्थल से अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त तमंचा .315 बोर खोखा 02 कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व हीरो होण्डा मोटर साईकिल बरामद हुआ है । उक्त बदमाश मोहम्मद 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त –
1. मोहम्मद उर्फ शान पुत्र रईश नि0 डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर।

बरामदगी–
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर खोखा कारतूस 02
2. 01 जिन्दा कारतूस
3. हीरो होण्डा मोटर साईकिल

- Advertisement -

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 507/17 धारा 392/506 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
2. मु0अ0सं0 148/18 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
3. मु0अ0सं0 998/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
4. मु0अ0सं0 1057/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
5. मु0अ0सं0 1149/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
6. मु0अ0सं0 1164/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
7. मु0अ0सं0 58/20 धारा 147/148/149/302/307/120बी/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 नगर सु0पुर
8. मु0अ0सं0 832/19 धारा 302/201 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज प्रयागराज ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः

1. प्र0नि0 श्री कुंवर बहादुर सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 श्री प्रभाकांत त्रिपाठी थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 श्री दिनेश कुमार राय थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 श्री राम प्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
5. उ0नि0 श्री नियाजी हुसैन थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
6. उ0नि0 श्री अजय प्रताप यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
7. उ0नि0 श्री परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 समरजीत स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 पवनेश स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
11. का0 हेमन्त कुमार स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
12. का0 सुशील शुक्ला स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
13. हे0का0 राकेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
14. का0 धर्मेन्द्र पटेल थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

 

*प्रेस नोट*
 जनपद-सुलतानपुर पुलिस*

थान कूरेभार
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में अफराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 20/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र लालमणि निवासी पिण्डारा थाना मुसाफिरखना जनपद अमेंठी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 अदद ड्रम , पाइप , 05 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया ।

थाना चांदा
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चांदा के कोइरीपुर चौकी में हुई घटना के सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-30/20 धारा 147/332/353/224/225 व जिलाबदर मु0अ0सं0 31/20 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तों 01.नफीस उर्फ सोनू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी शास्त्री नगर कोइरीपुर, 02. सगीर पुत्र नसीम, 03. फिरोज पुत्र सादिर निवासी गढ़ शास्त्री नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01, थाना- कादीपुर से 02, थाना- कुडवार से 01, थाना लम्भुआ से 05, थाना वल्दीराय से 02 थाना जयसिंहपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 04 कुल 17 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
यातायात
आज दिनांक 28.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 22 वाहनो का ई-चालान, 04 वाहनो का चालान व 8400 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.