- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-सातवीं आर्थिक गणना के कार्य में प्रगणक/प्रेक्षकों पूर्ण सहयोग दें ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी- सीडीओ।

0 202

सातवीं आर्थिक गणना के कार्य में प्रगणक/प्रेक्षकों पूर्ण सहयोग दें ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी- सीडीओ।

- Advertisement -

सुलतानपुर 21 जनवरी/ मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि सातवीं आर्थिक गणना 2019 के कार्य के लिये क्षेत्र में प्रगणक/प्रेक्षकों के ग्राम में जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। इस कारण कार्य में काफी कठिनाई आ रही है। सातवीं आर्थिक गणना का कार्य पूर्णरूप से मोबाइल एप्प से किया जाना है, जिसके लिये समस्त ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी का सहयोग नितान्त आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र ने सभी ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सातवीं आर्थिक के गणना के कार्य में अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के क्षेत्र के प्रगणक/प्रेक्षकों को पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनश्चित करें, जिससे जनपद में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण हो सके।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.