- Advertisement -

सुलतानपुर-जी0एस0टी0 प्रणाली में पंजीयन से होने वाले लाभों एवं विभागीय कर प्रणाली पर मेगा सेमीनार का हुआ आयोजन

1 163

जी0एस0टी0 प्रणाली में पंजीयन से होने वाले लाभों एवं विभागीय कर प्रणाली पर मेगा सेमीनार का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

सुलतानपुर 23 जनवरी/ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्यकर (जी0एस0टी0) विभाग में जीएसटी प्रणाली में पंजीयन से होने वाले लाभों एवं विभागीय कर प्रणाली पर परिचर्चा हेतु आज एक मेगा सेमीनार का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शासन द्वारा नामित उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमरनाथ मिश्र, अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मो0 नाजिम ने की। सेमीनार का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
सेमीनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र व राज्य निर्माण में सभी व्यापारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जीएसटी पंजीयन कराये जाने का आवाहन किया। उन्होंने उपस्थित पंजीकृत एवं अपंजीकृत व्यापारियों, विभिन्न व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, चार्टड एकाउण्टेन्ट, टैक्स बार एशोसिएशन से सम्बन्धित अधिवक्ताओं को जी0एस0टी0 पंजीयन प्राप्त सभी व्यापारियों का निःशुल्क 10 लाख रूपये दुर्घटना बीमा स्वतः रहता है। सेमीनार में अन्य उपस्थित वक्ताओं द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने वाले लाभों एवं 01 अप्रैल, 2020 से लागू होने वाले सरलीकृत रिर्टन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर अखिलेश कुमार ने की।
इस अवसर पर अयोध्या जोन अयोध्या के एडिशनल कमिश्नर गिरीश चन्द्र मिश्र, ज्वाइण्ट कमिश्नर वाणिज्य कर सर्वजीत, सहायक आयुक्त राज्य कर दीपक कुमार, अमित अग्रवाल, अभिनव सोनी, वाणिज्यकर अधिकारी रामशंकर, जीतलाल यादव, अध्यक्ष अवध टैक्स बार एशोसिएशन अरूण कुमार श्रीवास्तव, उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल रवीन्द्र त्रिपाठी सहित जनपद के व्यापारीगण व अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
———————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित।

- Advertisement -

1 Comment
  1. Palmira says

    Good day! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Many thanks! I saw similar article here:
    Wool product

Leave A Reply

Your email address will not be published.