- Advertisement -

सुलतानपुर-मिनी औद्योगिक आस्थान कादीपुर(बढ़ाना) में रिक्त प्लाट के लिए आवेदन 16 मार्च तक- उपायुक्त उद्योग,

0 287

मिनी औद्योगिक आस्थान कादीपुर(बढ़ाना) में रिक्त प्लाट हेतु आवेदन 16 मार्च तक।
सुलतानपुर 17 जनवरी/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि ‘‘मिनी औद्योगिक आस्थान कादीपुर(बढ़ाना) सुलतानपुर‘‘ में 01 से 35 प्लाट रिक्त हैं, जिसका क्षेत्रफल 3680.85 वर्गमीटर है। पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के पश्चात इस कार्यालय को पर्याप्त आवेदन-पत्र एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदन-पत्र प्राप्त नहीं हुए है। अतः सम्बन्धित विषयक को दृष्टिगत रखते हुए रिक्त भूखण्डों के आवंटन हेतु इच्छुक उद्यमी निर्धारित आवेदन-पत्र के साथ 16 मार्च, 2020 तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उद्योग की प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं आवेदन शुल्क के रूप में रू0 500 (पाॅच सौ मात्र) का राष्ट्रीय बचत पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है। लीज पर आवंटित किये जाने हेतु भूमि की वर्तमान कीमत 750 रू0 प्रति वर्गमीटर है। आवेदन-पत्र का प्रारूप एवं अन्य विशेष जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त की जा सकती है।
———————————–
राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के लिये भवन की आवश्यकता।
सुलतानपुर 17 जनवरी/ प्रभारी, राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, सुलतानपुर ने बताया कि राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के लिये किराये के भवन की आवश्यकता है। इच्छुक भवन स्वामी चार कमरों का भवन, जिसमें लैट्रिन, बाथरूम, पानी, बिजली सहित प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र(बस स्टेशन के सामने) सुलतानपुर में अपना कागजात सहित कार्यालय दिवस में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.