- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का जनपद में हुआ आयोजन

0 166

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का जनपद में हुआ आयोजन।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 25 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में आज जनपद में ‘‘10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाकों में आयोजित किया गया।
10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आज पूर्वान्ह 11 बजे अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट से अधिकारियों/कर्मचारियों रैली के रूप में केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर तक जाकर समाप्त हुई और जिला निर्वाचन कार्यालय के संयोजन में आयोजित ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता‘‘ कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय एवं छात्राओं को मतदाता शपथ एडीएम(प्रशा0) ने दिलायी। कार्यक्रम की शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, मतदान के लिये प्रेरित करने सम्बन्धी गीत, भाषण एवं रंगोली की अच्छी प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाकर युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। इसलिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ठ सेवा करने वाले 06 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा का भारत वासियों के नाम संदेश को सुनाया गया।
उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने मतदान के प्रति सभी से अपेक्षा की कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा बिना किसी प्रलोभन के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किये जायें। केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रचार्या डाॅ0 संगीता गौड़ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम उनके विद्यालय में आयोजित होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार सिंह अध्यापक केशकुमारी विद्यालय ने किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता शपथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी गयी। इसी प्रकार सभी तहसीलों/ब्लाकों एवं शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा दिलायी गयी।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सदर राजेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, परियोजना निदेश्क(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रमोद श्रीवास्तव सहित भारी संख्याओं में छात्रायें एवं प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.