- Advertisement -

सुलतानपुर-विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत मझवारा में चैपाल आयोजित

0 93

विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत मझवारा में चैपाल आयोजित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर 28 जनवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार विकास खण्ड धनपतगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मझवारा में आज जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में चैपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का ग्रामीण जनों से जानकारी कर सत्यापन एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारें में सम्यक जानकारी ग्रामीणजनों को दी गयी।
चैपाल कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी डाॅ0 विश्वकर्मा ने ग्राम मझवारा में कराये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया। चैपाल में आवास विहीनों के लिये आवास योजना पर चर्चा की गयी। इस वित्तीय वर्ष में 26 आवास मझवारा ग्राम पंचायत में बनवाये गये हैं। अब तक कुल 170 लाभार्थियों को आवास की सुविधा दी जा चुकी है। अभी भी छूटे हुए 606 लाभार्थियों की सूची बनी है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है। ग्राम मझवारा में 43 स्वयं सहायता समूह गठित है, जिसमे 40 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड 31 समूहों को सी0आई0एफ0 एवं 39 स्वयं सहायता समूहों को सी0सी0एल0 स्वीकृति किया जा चुका है।
ग्राम पंचायत मझवारा में 3 ग्राम संगठन भी बन चुके हैं। इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवासों में मजदूरी के रूप में 9 लाख 8 हजार रूपये लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है। मौके पर 2 तालाब, 2 सम्पर्क मार्ग, 2 सोख्ता गड्ढा़ चिन्हित कर सम्बन्धित सचिव को जिला विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 3 दिवस के भीतर कार्य प्रारम्भ करायें। चैपाल कार्यक्रम में बताया गया कि इस गांव में 66 वृद्धावस्था पेंशन, 64 विधवा पेंशन, 14 दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। गांव में 346 एस0वी0एम0 के अन्तर्गत स्वच्छ शौंचालय बनवाये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये जी0पी0डी0पी0 बनायी जा चुकी है।
उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, उपायुक्त श्रमरोजगार विनय कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी अभय यादव, खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गयी एवं मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान भी कराया गया।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.