- Advertisement -

सुल्तानपुर- गनपत सहाय पी०जी०कालेज सुल्तानपुर की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।

0 222

सुल्तानपुर- सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।स्थानीय गनपत सहाय पी०जी०कालेज सुल्तानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज जी ने अपने सम्बोधन में कहाकि “अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है”इसी बात पर जोर देते हुए विस्तार से बताते हुए कहा की यह उम्र जो आपकी है यही बनने विगड़ने की है,कच्ची मिट्टी के समान है।जैसा भी ढालोगे उसी तरह बनेगी।तथा NRC/CA A पर भी विस्तार से स्वयंसेवियों को जानकारी दी,और कहा कि आप लोग भी सच्चाई को जानें और दूसरे को भी जानकारी दें।समापन समारोह को प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में छात्राओं से कहाकि आप लोगों ने इस विशेष शिविर में जो भी अपने कार्यक्रमाधिकारियों से सीखा है उसे अपने जीवन में उतारें।कार्यक्रम को मुख्य रूप से डॉ. गीता त्रिपाठी,डॉ.दिनेश चन्द्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ मनोज मिश्र,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.ममता श्रीवास्तव इत्त्यादि ने भी सम्बोधित किया।समारोह में “बेटी बच्चाओ, बेटी पढ़ाओ”व सोसल मीडिया पर नाटक प्रस्तुत कियस जिसमें सुषमा तिवारी,कोमल मिश्रा,कोमल यादव,अनामिका,डाली तिवारी,पूजा तिवारी,रूपा गौतम,प्रियंका सिंह,कोमल यादव,प्रिया मौर्या,रोशनी यादव,नेहा मिश्रा,शुभी सिंह,सुप्रिया सिंह स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया।समारोह का संचालन डॉ.नीलम तिवारी ने किया।डॉ.सुधा पांडेय ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में डाँ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, दिनेश दूबे,उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.