- Advertisement -

सुल्तानपुर-घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने चौक घण्टाघर पर ह्यूमन चेन बनाकर एकता का संदेश

0 276

*घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने चौक घण्टाघर पर ह्यूमन चेन बनाकर एकता का संदेश*

सुल्तानपुर: घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस एवं अपने 12वें स्थापना दिवस पर चौक घंटाघर सुल्तानपुर पर ह्यूमन चेन बनाकर एकता का संदेश दिया एवं शपथ ली कि हम सब पिछले 12 वर्ष से जैसे सुलतानपुर की घर के रूप में सेवा कर रहे हैं उसी तरह से हम घर के सेवक बने रहेंगे एवं पूर्ण समर्पण के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा शहर के समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ कार्यक्रम में शिवप्रसाद वर्मा प्रह्लाद गुप्ता ,शिवाकांत पांडेय , सुधीर तिवारी , सत्या श्रीवास्तव,हिमांशू अमन असद नीरज कसौधन , गर्वित , डॉ अनूप, अभिषेक , सुनील , विवेक , आकाश , निखिल , विष्णु , मनीष विकास , पंकज सहित अन्य सदस्य मौजूद मौजूद रहे

- Advertisement -

- Advertisement -

इसी के साथ घर सुलतानपुर की लखनऊ इकाई द्वारा बाल वाटिका उद्यान अलीगंज में लखनऊ के सदस्यों के साथ झंडारोहण तथा तहरी भोज का आयोजन डॉ वीके सिंह ने किया

घर सुल्तानपुर फाउंडेशन की अफ्रीका इकाई द्वारा नाइजीरिया में मौजूद सुधांशु तिवारी ने एक स्कूल में जाकर भारतीय समाज के साथ नाइजीरियन बच्चों के सहित झंडा रोहण किया व बच्चों को उपहार दिए स्कूल को भारतीय समाज एवम घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा 151000 नाइजीरियन नायरा स्कूल के विकास हेतु दिए गए , दिल्ली ,मुंम्बई , हैदराबाद , बंगलौर सहित अन्य शहरों में भी घर सुलतानपुर फाउंडेशन के सदस्यों ने आपस मे मिलकर गणतंत्र दिवस एवम स्थापना दिवस मनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.