- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जाने कैसे हुई जीजीआईसी की छात्रा का सड़क दुर्घटना में मौत

2 409

यूपी/अमेठी-जाने कैसे हुई जीजीआईसी की छात्रा का सड़क दुर्घटना में मौत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

अमेठी दुर्गापुर राजमार्ग पर दुर्घटना पर दुर्घटना घटित हो रही है।लेकिन प्रशासन-शासन चुप्पी साधे हुए है।दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है।इस पर अंकुश लगानें के लिए अब तक कोई रणनीति तय नही हो पायी।जहां सडक पर भीड़भाड बढ रही है। वहीं पटरी पर झाड़ी और क्षतिगस्त होने से लोगो का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित चल रहा है।लेकिन लोकनिर्माण विभाग इस समस्या पर राहत पहुचानें को राजी नही है।कुछ दिन पहले हथकिला चौराहें पर छा़त्र की दुर्घटना में मौत हुई।छात्र श्री रणवीर इंटर कालेज का छात्र रहा तो वहीं दूसरी घटना कटरा फूलकुॅवर के पूर्व प्रधान अवधेश कोरी के भाभी की सडक दुर्घटना के दरवाजें पर मौत हो गयी।और ग्रामीणों ने जाम लगाया।तीसरी घटना बुधवार को बघवरिया गांव के समीप रेखा विश्वकर्मा पुत्री रामकेवल विश्वकर्मा निवासी ग्राम वनवारीपुर मजरे कडेर गांव थाना कोतवाली अमेठी की सडक दुर्घटना में मौत हो गयी।

छात्रा जीजीआईसी अमेठी में पढने आई थी।छुट्टी के बाद घर वापस जा रही थी।तेज रफ्तार मोपेट चालक ने छात्रा को टक्कर मार दी। और चालक वाहन सहित फरार हो गया ग्रामीण बताते है कि बाईक दुर्गापुर की ओर गयी। बीचो-बीच सडक पर छात्रा का लहू इस कदर बहॉ की घटना स्थल पर ही बालिका का प्राण पखेरू उड़ गयें और देखते ही देखते सडक पर भारी भीड जमा हो गयी और सडक जाम कर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। अपंजीकृत वाहन और राजमार्ग की अव्यवस्था पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस पर अंकुश लगाया जाय। मौके पर पुलिस बल भी मोर्चा संभालें रही। स्थानीय प्रशासन भी घटना स्थल का जायजा लिया। और लोगों को भरसक प्रयास किया कि दुर्घटना में छात्रा की मोत हुई इस पर दुख जताया।

2 Comments
  1. combamoxi says

    The depth in this tune is exceptional.

  2. ConnieNeupt says

    This website really has all of the information and facts I needed adjacent to this case and didn’t identify who to ask.

Leave A Reply

Your email address will not be published.