यूपी/अमेठी-डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जिले में 7वीं आर्थिक जनगणना की किया शुरूआत
यूपी/अमेठी-डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जिले में 7वीं आर्थिक जनगणना की किया शुरूआत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिले में सातवीं आर्थिक जनगणना की आज से शुरूआत हो गई है।जिसको लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सीएससी कर्मियों को हरी झण्डी दिखाई।शुक्रवार को जिले में 7वीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत हुई।कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ने कर्मियों को हरी झंडी दिखाई। इस कार्य में 190 सुपरवाइजर एवं 900 प्रगणक लगाये गये हैं।मोबाइल ऐप (इकोनॉमिक्स सेन्सस) के जरिए आर्थिक गणना की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आर्थिक गणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए एवं समय से पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,सीएससी के जिला प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी सहित सुपरवाइजर व प्रगणक मौजूद रहे।