- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-रामलला के दरबार पहुंचे तारिक फतेह,तारिक फतेह ने कहा जिन्हें भारत माता से है तकलीफ वह देश छोड़कर जाए सोमालिया

0 162

यूपी /अयोध्या-रामलला के दरबार पहुंचे तारिक फतेह,तारिक फतेह ने कहा जिन्हें भारत माता से है तकलीफ वह देश छोड़कर जाए सोमालिया

 पूर्वजों की भूल स्वीकार तारिक फतेह पहुंचे रामलला के दरबार

- Advertisement -

पूर्वजों की भूल स्वीकार तारिक फतेह पहुंचे रामलला के दरबार

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रख्यात समालोचक और वरिष्ठ पत्रकार तारिक फतेह ने देश की मुस्लिमों से मंदिर में जाकर अपने पूर्वजों के भूल को स्वीकार करने की बात कही तो वहीं दूसरे दिन तारिक फतेह खुद रामलला के दरबार में पहुंच गए जिसके बाद हनुमानगढ़ी में भी दर्शन कर अयोध्या के संतों से भी मुलाकात की।

अयोध्या पहुंचे तारिक फतेह ने पत्रकारों से बात करते हुए राम मंदिर निर्माण पर बनाने वाले ट्रस्ट को लेकर कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर निर्माण पर लड़ाई लड़ी है वह लोग ट्रस्ट में शामिल हो । राम मंदिर की जंग 500 साल की थी। जहां एक बाहरी व्यक्ति आया उसने बिना किसी से पूछे मस्जिद बना दिया। जब कि वह जमीन उसे किसने दी। वही कहा कि मुस्लिम समाज को 5 एकड़ जमीन देने की जरूरत है क्या थी आज देेश में मस्जिदों की कमी नहीं है। इसके बाद भी हमारे लोग जुम्मे की नमाज सड़कों पर अदा कर रहे है। वहीं तारिक फतेह ने कहा जो हिंद को मानते हैं वही यहाँ पर रहे और जिनको भारत माता से तकलीफ है वह छोड़कर सोमालिया चले जाएं। जबकि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तारिक फतेह ने मुस्लिम समाज से राम मंदिर में दर्शन कर अपने पूर्वजों के भूल सभी स्वीकार करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.