- Advertisement -

यूपी/लखीमपुरखीरी -छात्रा ने खुद को गोली मार कर की खुदकुशी,गोला गोकरण नाथ में गुप्ता कालोनी की घटना

परिवार वालो ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से पीड़ित थी। दिव्या भारती के भाई सुनील भारती ने बताया कि घर के सभी लोग गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में गये थे और घर मे सिर्फ भाभी थी दिव्या की मम्मी नेहा भारती स्कूल गई थी

0 376

लखीमपुर खीरी -गोला गोकरण नाथ में गुप्ता कालोनी की घटना ,छात्रा ने खुद को गोली मार कर की खुदकुशी।

रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला

- Advertisement -

- Advertisement -

परिजनों की फ़ोटो–👍

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण नाथ में गुप्ता कालोनी की घटना है दिव्या भारती ने घर में कमर बन्द कर के खुद को गोली मार की आत्महत्या पुत्री स्व श्रवण कुमार भारती दिव्या भारती बीएसी की छात्रा थी। खबर मिलते ही गोला कोतवाल डी पी तिवारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। खबर मिलते ही पलिया बिधायक रोमी साहनी मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया। परिवार वालो ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से पीड़ित थी। दिव्या भारती के भाई सुनील भारती ने बताया कि घर के सभी लोग गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में गये थे और घर मे सिर्फ भाभी थी दिव्या की मम्मी नेहा भारती स्कूल गई थी । दिव्या भारती के भाई सुनील का कहना है पढ़ाई के विषय मे कुछ बातचीत की थी पुलिस ने दिव्या की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर के लिए रवाना कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.