- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-अज्ञात लोगों ने अधेड़ समेत एक युवक को मारी गोली,एक की मौत,दूसरा रिफर हुआ ट्रामा सेंटर,नगर कोतवाली के राइन नगर की घटना।

0 160

यूपी/सुलतानपुर-अज्ञात लोगों ने अधेड़ समेत एक युवक को मारी गोली,एक की मौत,दूसरा रिफर हुआ
ट्रामा सेंटर,नगर कोतवाली के राइन नगर की घटना।

- Advertisement -

-खबर सुल्तानपुर से है जहां बुधवार को देर शाम अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वही इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सूचना पर पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। वही अढेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। फिलहाल इस घटना को पुलिस कुछ दिनों पहले हुए पतंगबाजी के विवाद से जोड़कर देख रही है।

वीओ- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के राइन नगर मोहल्ले के। जहां आज देर शाम इसी मोहल्ले के रहने वाले अशफाक नाई की दुकान चलाते थे। देर शाम असफाक दुकान बंद कर जाने वाले थे कि इसी दरम्यान पैदल आये युवक ने उसपर ताबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वही इसी।दरम्यान वही पर खड़ा दिलशाद नाम का युवक भी गोली की चपेट में आ गया। आनन फानन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अशफाक को मृत घोषित कर दिया,जबकि दिलशाद की हालत गंभीर देख डॉक्टरों से उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इस घटना के पीछे पतंगबाजी को लेकर हुआ विवाद देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।

बाइट-शिवहरि मीणा-एसपी सुल्तानपुर

- Advertisement -

वीओ- वही असफल की मौत होते ही कोहराम मच गया। है ये रहा कि अस्पताल में ही परिजनो क् बुरा हाल हो गया। किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया गया।

    (विज्ञापन)

इस पूरे प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 15.01.2020 को 65 वर्षीय अशफाक पुत्र स्वर्गीय समीउल्ला निवासी-हनीफ नगर, ढिहवा, थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुल्तानपुर का निवासी है,  जो नाई की दुकान शुभम डीडी प्लेक्स के सामने चलाता है, आज अचानक 01.आजम 02.अमन 03.शेखू 04.सोनू पुत्रगण शमशाद 05.मो0शान पुत्र रईस निवासीगण-ढिहवा,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतनपुर द्वारा फायरिंग कर दी गई, फायरिंग में दिलशाद पुत्र नसीर निवासी-खैराबाद, अन्नू चौराहा, थाना-कोतवाली नगर को भी गोली लगी, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने अशफाक उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया व दिलशाद को लखनऊ रेफर कर दिया गया, 10 दिन पूर्व पतंगबाजी को लेकर अशफाक के लड़के से कुछ लड़कों का विवाद हुआ था, मौके पर पुलिस बल मौजूद है। शान्ति व्यवस्था कायम है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले पर एसपी ने घटना स्थल व परिजनों से मुलाक़ात कर कई विन्दुओं पर जांच की और मीडिया को जानकारी दी।–
-15.01.2020 समय लगभग-19.30 बजे मो0अशफाक पुत्र स्व0समीउल्ला (उम्र-55 वर्ष लगभग) निवासी-ढिहवा,थाना-कोतवाली नगर, जनपद-सुलतानपुर की दुकान पर 01.मो0शान पुत्र रईस (उम्र-30वर्ष लगभग) आदि  निवासीगण-ढिहवा,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर के बीच झगड़ा हुआ जिसमे मो0शान उपरोक्त द्वारा फायरिंग कर दी गयी । इस फायरिंग में अशफाक पुत्र समीउल्ला उपरोक्त को गोली लगी। जिन्हे तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहाँ डाक्टरो द्वारा इन्हे मृत घोषित कर दिया गया। दोनो के विवाद के दौरान राह चलते दिलशाद पुत्र नसीर (उम्र-35 वर्ष लगभग) निवासी-अन्नू चौराहा,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को भी गोली लगी जिसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रवाना किया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में 07 दिन पहले पतंगबाजी को लेकर मो0शमशाद पुत्र अशफाक (उम्र-22वर्ष लगभग) का झगडा मोहल्ले के ही दो- तीन युवको से हुआ था। पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी किन्तु स्थानीय लोगो द्वारा समझौता करा दिया गया था। मौके पर पुलिस बल तैनात है। शान्ति व्यवस्था कायम है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.