- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने जहां वांछित दो अभियुक्त को जेल भेजा वही मोतिगरपुर पुलिस ने एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार

0 271

जनपद-सुलतानपुर पुलिस*

*थाना-कूरेभार*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-452/19 धारा-147/307/34/452/504/506भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.राजकुमार पुत्र छोटेलाल 02.पंकज पुत्र अरगराम निवासीगण-ढग्गूपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

*थाना-गोशाईगंज*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-130/17 धारा-302भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.मुस्ताक उर्फ गुड्डु पुत्र मकबूल अहमद निवासी-भर्तीपुर,थाना-गोशाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

*थाना-मोतिगरपुर*

- Advertisement -

*1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस अधीक्षक *हिमांशु कुमार* के निर्देश में अपराध रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा* के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने *ननकऊ सिंह पुत्र मैन बहादुर सिंह निवासी आलापुर को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे* के साथ किया है गिरफ्तार,थानाध्यक्ष की अगुवाई में गश्त पर निकली पुलिस टीम को *महमूदपुर जंगल मोड़* के करीब मिली सफलता,गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय समक्ष किया है पेश, गिरफ्तारी में *उपनिरीक्षक कमलेश यादव,कांस्टेबल सत्यम वर्मा थाना मोतिगरपुर* ने निभाई मुख्य भूमिका।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-मोतिगरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त नन्कऊ सिंह पुत्र मैन बहादुर सिंह निवासी-ग्राम-आलापुर,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को 01किग्रा0 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-02/20 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 04, थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-मोतिगरपुर से 09,थाना-करौंदीकला से 02,थाना-बल्दीराय से 04, कुल 20 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*

आज दिनांक 03.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 29 वाहनो का ई-चालान, 06 वाहनो को आफलाइन चालान व 3500 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.