- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-तिलक लगा कर मुंह मीठा कर कूरेभार BRC में निष्ठा का प्रशिक्षण हुआ शुरू,तो वही शहर के प्रदर्शन में निष्ठा को बताया कि अधिकारी पैसा बनाने का कर रहे हैं काम,

0 235

यूपी/सुलतानपुर-कूरेभार में निष्ठा का प्रशिक्षण प्रारंभ,सोमवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में तिलक वह मुंह मीठा कर किया गया शुभारंभ
कूरेभार में निष्ठा का प्रशिक्षण प्रारम्भ


समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत स्वीकृत एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सभी प्रतिभागियों को तिलक लगाकर और मुँह मीठा कराकर प्रभारी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार रवीन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी डॉ0डी0डी0 विश्वकर्मा ने किया।उन्होंने शिक्षकों के लिये विषय का ज्ञान,सम्प्रेषण,शिक्षण विधा और चरित्र के गुणों को रेखांकित किया।जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ0 शरद सिंह द्वारा डायट टीम के साथ प्रशिक्षण का सपोर्टिव सुपरविज़न किया गया। डॉ0शरद सिंह ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पूरे देश के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु निष्ठा ( नेशनल इनिसिएटिव फ़ॉर स्कूल हेड्स एन्ड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेन्ट ) कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-आखिर चार हजार शिक्षकों ने क्यू लिया इतना बड़ा फैसला?देखे पूरी रिपोर्ट

- Advertisement -

समस्त शिक्षक इस प्रशिक्षण में बताई गई विधा को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विद्यालय में प्रयोग करें। डायट प्रवक्ता शशांक शेखर सिंह ने प्रतिभागियों से कहा कि नेशनल अचिएवमेंट सर्वे 2017 की रिपोर्ट के आधार पर NCERT नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में निष्ठा प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।डायट प्रवक्ता शरद चतुर्वेदी ने ऑनलाइन लिंक पर किये जा रहे प्री-टेस्ट में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान किया। प्रभारी बी0एस0ए0 व खण्ड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि निष्ठा एम0एच0आर0डी0 की एक राष्ट्रीय पहल है जिसके अंतर्गत स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए संचालित किया जा रहा है इसके तहत शिक्षको में नेतृत्व क्षमता संवर्धन होगा। मास्टर ट्रेनर रणवीर सिंह ने बताया कि इसके तहत नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई को 5+3+3+4 के फारमूले में बांटा गया है। 5वर्ष का पहला चरण (प्री प्राइमरी +कक्षा 1,2)3से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए है। इसे फाउंडेशन स्टेज कहा गया है। दूसरा चरण(कक्षा3से5) 8से11वर्ष के बच्चों के लिए है जिसे प्रेपरेट्री स्टेज कहा गया है। तीसरा चरण(कक्षा6से8) 11वर्षसे14 वर्ष तक के बच्चों के लिए है जिसे मिड्ल स्टेज कहा गया है। अंतिम चौथा चरण( कक्षा9से12) 14से18 वर्ष तक के बच्चों के लिए है जिसे सेकंडरी स्टेज कहा गया है। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग में खण्ड शिक्षा अधिकार धनपतगंज रामकुमार, प्रथम संस्था के अमरेंद्र सिंह ने भी किया ,मास्टर ट्रेनर में देवेंद्र तिवारी, डॉ0 रागिनी मिश्रा,मुनीश पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, नागेन्द्र प्रताप रहे । प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 50-50 के तीन बैच तीन कक्षों में कुल 150 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतिभागियों दीपा कोरी अरुण वर्मा अजिता अनामिका कुसुम प्रीटी नीरज मंजुलता राय राजेश मनोज रमेश सुनीता राजनरं विजय सहित सभी उपस्थित रहे।

यूपी/सुलतानपुर- धरने में बिगड़े बोल-“अब नया नया ऐप ला रहे हैं निष्ठा ऐप प्रेरणा ऐप दो कौन ऐप प्रशिक्षण के बहाने पैसा निकलने का काम कर रहे हैं अधिकारी”-निज़ाम ख़ान नेता शिक्षकसंघ

Leave A Reply

Your email address will not be published.