- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-बीती रात सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत,कूरेभार थानाक्षेत्र के सलीमपुर ग्रेंट शुक्लहिया गांव की घटना

1 362

यूपी/सुलतानपुर-बीती रात सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत,कूरेभार थानाक्षेत्र के सलीमपुर ग्रेंट शुक्लहिया गांव की घटना

- Advertisement -

[बीती गुरुवार की रात कूरेभार थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रेंट शुक्लहिया गांव के पास इवनिंग वाक पर निकले एक 30 वर्षीय युवक हर्षित शुक्ल पुत्र चंद्रभूषण शुक्ल निवासी शुक्लहिया सलीमपुर ग्रन्ट थाना कूरेभार को बाइक संख्या यूपी 42 एएफ 60 96 के बाइक चालक ने मारी टक्कर। घटना में घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के चलते घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ में इलाज के दौरान हर्षित की हुई मौत।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम।मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।घटना के बाद बाइक चालक बाइक छोड़कर हुआ फरार।बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वाक पर निकला था,तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने हर्षित को टक्कर मार दिया।घटना में मृतक की पत्नी बाल बाल बची।

- Advertisement -

                (फाइल फोटो-परिवार के साथ)

इनसेट -इस घटना में up42AF 6096 बाईक लालजी पुत्र इंद्रपाल निवासी रामपुर जोहन पुरेकोटिया भीतरगांव बीकापुर अयोध्या की है जिसकी बाईक को पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कब्जे में लिया और मौके से दो मोबाईल भी गिरा बरामद किया
मृतक हर्षित शुक्ल उम्र लगभग 30 साल अपनी पत्नी सत्यनिष्ठा शुक्ला 25 उम्र पुत्र आर्यन शुक्ल 6 उम्र के साथ एक दुकान चला कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

1 Comment
  1. comba moxi says

    This is the stripe of serenity I enjoy reading.

Leave A Reply

Your email address will not be published.