- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी ने निर्भया कांड के केश पर दिया बड़ा बयान तो वही CAA के ट्वीट मामले पर हुए सवाल पर हुआ नो कमेंट

0 206

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत प्रातः 7 बजे से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए की। इस दौरान मेनका संजय गांधी ने सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता की।तत्पश्चात 10:05 बजे सांसद मेनका संजय गांधी शहर के ईदगाह स्थित पार्टी नेता व प्रदेश परिषद सदस्य राजन चौधरी के आवास पर पहुँचकर उनकी 50 वर्षीय पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।गुरूवार देर रात 2 बजे राजन चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी शीला चौधरी का किडनी खराब होने के कारण निधन हो गया था।सांसद मेनका संजय गांधी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और सांत्वना प्रकट की।

तत्पश्चात श्रीमती गांधी ने कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत दोस्तपुर व अखंडनगर के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी है। श्रीमती गांधी ने जिले के सुदूरवर्ती इलाके अखण्डनगर ब्लाक के रानीगंज गांव के मजरे हकीमपुर में 52 लाख से निर्मित होने वाले प्राथमिक विद्यालय रानीगंज का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया।

- Advertisement -

यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि हमेशा याद रखना आप अकेले नहीं है आपकी मां सदैव आपके साथ है।उन्होंने कहा बड़े बड़े काम तो मैं करती ही हूँ लेकिन मैं लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी बहुत महत्व देती हो पुलिस बात न सुन रही हो, लेखपाल सेक्रेटरी आपको तंग कर रहा हो, कोई कर्मचारी आपसे काम के बदले रिश्वत मांगता हो या अन्य कोई दिक्कत हो मुझे बताइए। जो भी मुसीबत आप मेरे सामने लायेगे मैं खुशी खुशी उसका समाधान करूंगी ।

- Advertisement -

इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने संसारपुर गांव में जनसभा को संबोधित कर निराश्रित गरीबों को कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा मै जब भी आती हूँ चाहती हूँ जिले मुख्यालय से दूरस्थ गांवों में जाऊ और आपसे संवाद करू। माँ के रूप में आपका दुःख दर्द दूर करना हमारा दायित्व है। वही जिला मंत्री राजेश सिंह के संयोजन में कुंदा भैरोपुर गांव में आयोजित जनसभा में अपने संबोधन में सांसद मेनका संजय गांधी ने ग्रामीण क्षेत्र के 5 स्वास्थ्य केंद्रों को 10 लाख रूपये की सांसद निधि से 5 एक्स रे मशीन की सौगात देने की घोषणा की।यहा पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कादीपुर मुख्यालय पर बस स्टेशन का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अखण्डनगर ब्लाक के नगरी में एक 132 केवीए का विद्युत केन्द्र की स्थापना के लिए विधायक के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कादीपुर से अखण्डनगर तक की सड़क ठीक की जायेगी। उन्होंने लोगों से कहा फूलमाला की जगह मुझे एक रूपये का सिक्का दे। उस पैसों से गरीबों की मदद की जा सकती है। विधायक राजेश गौतम ने सांसद मेनका संजय गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि आप सदैव सुलतानपुर के चतुर्मुखी विकास के लिए फिक्रमंद रहती है और दिल्ली में रहने के बावजूद भी आप अपने संसदीय क्षेत्र में जितना समय देती है उतना समय स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नही दे पाते।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने रानीगंज गांव में पत्रकारों को निर्भया केस में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

निर्भया केस में अदालत के निर्णय के बावजूद भी चारों आरोपियों को फांसी की सजा में हो रही देरी पर वह बेहद चिंतित हैं, उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में हो रही अड़चनों से वह हैरान है, दोषियों को 7 वर्ष पूर्व ही सजा हो जानी थी, दोषियों की बार-बार दया याचिका लेकर सजा टालना कानूनी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है। इससे पूर्व सांसद मेनका ने कहा कि दूरस्थ इलाके में हकीमपुर में 52 लाख की लागत से विद्यालय की स्थापना से वह बेहद खुश हैं,उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में ध्वस्त हुए प्राथमिक विद्यालय रानीगंज का पुनः गांव में ही शीघ्र स्थापना की जाएगी।

सांसद के कार्यक्रम में कादीपुर विधायक राजेश गौतम, भाजपा नेता डा. के. सी. त्रिपाठी ,भाजपा नेता संदीप सिंह, दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह, अखण्डनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जय बाबू उपाध्याय, जिला मंत्री राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, समाज सेवी राजेश पांडेय, मण्डल अध्यक्ष संजय कसौधन , ब्रह्मदेव सिंह, संतोष दूबे, पूजा कसौधन, रेखा निषाद, सर्वेश सिंह , अजय बिक्रम , मोहित आदि उपस्थित रहे। सांसद मेनका संजय गांधी 2:15 बजे अपराह्न कुंदा भैरोपुर गांव से वाया दोस्तपुर, सुलतानपुर, जगदीशपुर, हैदरगढ़ होते हुए लखनऊ एअरपोर्ट के लिए प्रस्थान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.