- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-25हजारी इनामिया बदमाश को कुड़वार पुलिस ने धर दबोचा, SP ने किया खुलासा

1 400

*एक और 25 हजारी इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे*

सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव* की सयुक्त टीम को मिली सफलता,जानकारी मुताबिक 16 जनवरी को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के राइन नगर में हुए अशफाक हत्याकांड में फरार चल रहा था गिरफ्तार अभियुक्त,कुड़वार थाना क्षेत्र से *25 हजार का इनामिया बदमाश सैफू पुत्र कासिम निवासी डिहवा* हुआ गिरफ्तार,थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार व स्वाट प्रभारी अजय प्रताप यादव के कुशल नेतृत्व में *बंधुआँकला चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार यादव* व स्वाट टीम ने की गिरफ्तारी *इनामिया बदमाश से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 44 डी 7374 1 अवैध देशी 315 बोर तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस* भी किया है बरामद, इनामिया बदमाश की कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआँकला के नहर पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी, गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव,बंधुआँकला चौकी प्रभारी आदित्य कुमार यादव,हेड कांस्टेबल मो०जावेद,कांस्टेबल अभिषेक सिंह,विवेक चौधरी थाना कुड़वार,कांस्टेबल पवनेश यादव,समरजीत सरोज,अनुराग सिंह,हेमंत यादव,सुशील शुक्ला स्वाट टीम* की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

सराहनीय कार्य थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर दिनांक – 30.01.2020

थाना कुडवार पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा 25,000 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

संक्षिप्त विवरण —
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत इनामिया/वांछित/शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कुडवार पुलिस टीम द्वारा 25000 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को आज दिनांक 30/01/2020 को थाना कुडवार पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा ऑपरेशन अंकुश में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग में बंधुवाकला पुलिया पर मौजूद थी कि तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार अभियुक्त अपनी मो0साइकिल को मोडकर भागने की कोशिश करने लगा मौजूदा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करते हुए बंधुवाकला पुलिया के पास से सुबह 9.15 मिनट पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया । अभियुक्त थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के अशफाक हत्याकांड में वांछित था । पकडे गये अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त–
सैफू पुत्र कासिम निवासी डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

.बरामदगी –
1. एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर सफेद की
2. एक अदद.315 बोर तमंचा
3. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

अपराधिक इतिहास –
सैफू पुत्र कासिम निवासी डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
01. मु0अ0सं0 626/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
02. मु0अ0सं0 728/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
03. मु0अ0सं0 516/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0 609/17 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
05. मु0अ0सं0 7/18 धारा 401 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
06.मु0अ0सं0 58/2020 धारा 147/148/149/302/307/120 बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
07. मु0अ0सं0 40/20 धारा 41/411 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
08. मु0अ0सं0 41/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. SO अशोक कुमार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 अजय प्रताप यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 आदित्य यादव थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
4. हे0का0 जावेद थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
5. का0 पवनेश कुमार सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
6. का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
7. का0 सर्वजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
8. का0 हेमंत कुमार स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
9. का0 सुशील शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 अभिषेक सिंह थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
11. रि0आ0 विवेक कुमार चौधरी थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर

1 Comment
  1. eco blankets says

    Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying
    to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
    If you know of any please share. Kudos! You can read similar art here: Blankets

Leave A Reply

Your email address will not be published.