- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-10हजार का इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,अवैध तमंचा कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार

0 284

*10हजार का इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,अवैध तमंचा कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार*


सुल्तानपुर फ्लैश- अपराध रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश में चलाए जा रहे अभियान में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *नगर कोतवाल कुँवर बहादुर सिंह* के नेतृत्व में निकली स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस टीम के हाथ लगा 10 हजार का इनामिया बदमाश *गभड़िया चौकी इंचार्ज राम प्रकाश यादव* की सक्रियता से इनामिया बदमाश *मो०असरफ पुत्र मुख़्तार अहमद निवासी ओदरा थाना कोतवाली देहात* हुआ है गिरफ्तार,कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गभड़िया पुल करीब से *1 देशी तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस* के साथ किया गया है गिरफ्तार, पकड़े गए 10 हजारी इनामिया बदमाश मो असरफ पर गैर जनपद में भी दर्ज कई आपराधिक मुकदमे,गिरफ्तार इनामिया बदमाश को पुलिस अब जेल भेजने की कर रही है तैयारी,गिरफ्तारी में *उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव,कांस्टेबल शैलेश कुमार थाना कोतवाली नगर,उप निरीक्षक अनूप सिंह,कांस्टेबल समरजीत,हेमन्त यादव,तेजभान,राज कुमार शुक्ला मुख्य आरक्षी स्वाट टीम* ने निभाई मुख्य भूमिका।

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

जनपद अयोध्या के 10,000/- रूपये का इनामिया बदमाश मो0 असरफ पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम ओदरा थाना को0 देहात जनपद सु0पुर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम/ स्वाट टीम की सक्रियता से अवैध देशी तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार ।
——————————————————————-

- Advertisement -

संक्षिप्त विवरणः  पुलिस अधीक्षक  जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर तथा स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर द्वारा अभियुक्त मो0 असरफ पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम ओदरा थाना को0 देहात जनपद सु0पुर को आज दिनांक 24.01.2020 को गभड़िया पुल की तरफ पुलिया के पास से समय 01.30 बजे 1 अदद अवैध देशी तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । वादी उ0नि0 श्री रामप्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर की फर्द के आधार पर थाना को0 नगर सु0पुर पर अभि0 मो0 असरफ पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम ओदरा थाना को0 देहात जनपद सु0पुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 0086/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को जिला कारागार भेजा जा रहा है।

अभियुक्त -मो0 असरफ पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम ओदरा थाना को0 देहात जनपद सु0पुर उम्र 23 वर्ष

बरामदगी – 1 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 -438/19 धारा 376 /323/452 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0स0 – 499/19 धारा 504/506 भादवि थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 राम प्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
2. का0 शैलेश कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
4. मु0आ0 राजकुमार शुक्ला स्वाट टीम सुलतानपुर
5. का0 तेजभान स्वाट टीम सुलतानपुर
6. का0 समरजीत स्वाट टीम सुलतानपुर
7. का0 हेमन्त स्वाट टीम सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.