- Advertisement -

सुलतानपुर-मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण की तैयारी/पूर्वाभ्यास 30 जनवरी को

0 196

*त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2020 का मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 31 जनवरी को विकास भवन सभागार में।*

- Advertisement -

*मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण की तैयारी/पूर्वाभ्यास 30 जनवरी को।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 29 जनवरी/राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना के क्रम में जनपद सुलतानपुर में त्रि-स्तरीय उप निर्वाचन-2020 का मतदान 03 फरवरी एवं मतगणना 05 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमतीे ने कार्मिकों का प्रशिक्षण 31 जनवरी को दो पालियों में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा अपरान्ह 01 से 03 बजे तक विकास भवन सभागार में कराये जाने का निर्देश जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (म0का0) डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा को दिया है।
यह जानकारी जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(म0का0) ने देते हुए बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान/मतगणना की नियुक्ति की जा चुकी है, जिनका प्रशिक्षण की तैयारी/पूर्वाभ्यास हेतु 30 जनवरी को अपरान्ह 03 बजे से रणवीर सिंह, प्र0अ0, प्रा0वि0 मुरली, लम्भुआ, (बे0शि0), सुनील कुमार सिंह, प्र0अ0, प्रा0वि0 देईन, दूबेपुर (बे0शि0), विनोद कुमार वर्मा, कार्यदेशक, आई0टी0आई0, राम किशोर, कार्यदेशक, आई0टी0आई0 को निर्देशित किया गया है कि ससमय उनके कक्ष में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रशिक्षण अधिकारी से अपेक्षा की गयी है कि 31 जनवरी को आयोजित होने वाले दो पालियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं समय से प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.