सुलतानपुर-7वीं आर्थिक गणना का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
7वीं आर्थिक गणना का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
सुलतानपुर 08 जनवरी/ भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिले में 7वीं आर्थिक गणना के कार्य का जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट में शुभारम्भ करते हुए गणनाकारों को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य हेतु रवाना किया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि गणनाकारों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आने वाले समस्त उद्यमियों की स्थिति, कार्य की प्रकृति, रोजगार आदि से सम्बन्धित आधारभूत आंकड़ों को संग्रहण करने के तरीकों के सम्बन्ध में विधिवत अवगत करा दिया गया। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना CSC ई-गवर्नेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से की जायेगी। गणना कार्य में 702 सुपरवाइजर एवं 2298 गणनाकार लगाये गये हैं, जो घर-घर जाकर अप्रैल, 2020 तक गणना कार्य सम्पन्न करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीडी भारती, प्रबन्धक विनोद यादव, जिला समन्वयक सर्वेस यादव, उत्कर्ष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।