- Advertisement -

यूपी/अमेठी-क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह(पप्पू सिंह) ने फाइनल विजेता को किया सम्मानित

0 215

यूपी/अमेठी-क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह(पप्पू सिंह) ने फाइनल विजेता को किया सम्मानित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

ग्राम प्रधान भागीपुर राजकुमार सिंह के संयोजन मे जय धमसा माई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भागीपुर मैदान मे किया गया था जिसमे 28 टीमो ने हिस्सा लिया निरन्तर चल रहे इस प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए आज इस मैच को समापन की तरफ लाकर खड़ा किया इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सशक्त बनाया जाए निरन्तर चल रहे इस प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला महाकाल क्रिकेट क्लब व औरंगाबाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जहां पर महाकाल क्रिकेट क्लब की टीम ने टासँ जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरो मे 59 रन की पारी खेली वही दूसरी तरफ इसके जवाब मे लक्ष्य का पीछा करते हुए औरंगाबाद क्रिकेट क्लब की टीम ने सिर्फ सात ओवरो मे ही इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया
औरंगाबाद टीम की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज आशीष तिवारी ने मैन आफ दा मैच का खिताब अपने नाम किया तो वहीं मैन आफ दा सीरीज उपेन्द्र यादव औरंगाबाद को साइकिल भेट करके सम्मानित किया गया
फाइनल मुकाबले मे अम्पायर की भूमिका मे अंकेश वर्मा व शुभम सिंह मौजूद रहे तो वहीं दर्शकों को अपनी कमेन्ट्री से चन्द्रप्रकाश सिंह(मिन्टू) ने आकर्षित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राजकुमार सिंह ग्राम प्रधान भागीपुर,मनीष सिंह त्रिसुन्डी,मनीष सिंह भागीपुर, मोनू सिंह(आरा मसीन)महेन्द्र सिंह(मल्लर सिंह)हरिचंद यादव मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता मे सहयोगी गण के रुप मेअखण्ड,अमन,आन्नद, सूरज गुप्ता,दिनेश यादव,पंकज यादव,राम जी यादव,विजय गुप्ता,आदर्श ने अपना अपार सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.