- Advertisement -

यूपी/अमेठी-डीएम ने की श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

0 611

यूपी/अमेठी-डीएम ने की श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

- Advertisement -

योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

डीएम अरुण कुमार ने आज कैंप कार्यालय में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया।बैठक में उन्होंने श्रमिकों के लिए संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा किया।इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लक्ष्य शासन द्वारा 30,000 दिया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 5604 श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए श्रम विभाग के अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही ब्लॉकों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों के लिए संचालित पुत्री विवाह अनुदान योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना,साइकिल सहायता योजना,चिकित्सा सुविधा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।जिसमें उन्होंने पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं दिया गया है।जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समस्त योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा श्रमिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को श्रम विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा व शशि कला, वरिष्ठ सहायक वीके मिश्रा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.