- Advertisement -

यूपी/अमेठी-संग्रामपुर पुलिस ने एक तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 258

यूपी/अमेठी-संग्रामपुर पुलिस ने एक तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उसके कब्जे से लूट के 02 हजार नगद व 01 चैन पीली धातु बरामद

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर लूट के रुपए 02 हजार नगद व 01 अदद चैन पीली धातु के साथ अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह नि0 शीतलाबक्श का पुरवा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस के साथ मेला बगिया चौराहा केशवपुर मोड़ के पास समय 06:15 बजे प्रातः गिरफ्तार कर लिया बाद गिरफ्तारी बरामदगी विधिक कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 08.09.2019 को वादिनी फूलमती पत्नी राम आसरे पाल नि0 खुर्दिया मजरे भौसिंहपुर थान संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लोहिया नगर से नारायनपुर रोड पर वादी की 01 अदद चैन पीली धातु लूट ली गई।वादी की तहरीर पर थाना संग्रामपुर पर मु0अ0सं0 273/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।दूसरा मामला दिनांक 22.08.2019 को वादी रामलखन पाण्डेय पुत्र केदारनाथ पाण्डेय नि0 कौड़िहार लुगरी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पहाड़पुर कौड़िहार रोड थाना गौरीगंज में वादी से रुपए 18 हजार नगद व 01 मोबाइल फोन लूट लिया था जिस सूचना पर थाना गौरीगंज पर मु0अ0स0 353/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार हुए अभियुक्त के ऊपर बहुत सारे मुकदमे दर्ज है।

अभी भी इस मामले के अभियुक्त सूरज मिश्रा उर्फ बारूद मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा फरार है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 हरिशचन्द्र यादव,हे0का0 रावेन्द्र सिंह,का0 वीरेन्द्र सिंह और का0 अरुण प्रकाश पाण्डेय भी साथ में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.