- Advertisement -

यूपी /अयोध्या ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक की मनी चौथी पुण्यतिथि

0 249

यूपी /अयोध्या ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक की मनी चौथी पुण्यतिथि

– आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान एवं कंबल वितरण समारोह

- Advertisement -

– मेडल मिले तो छात्रों के खिलखिला उठे चेहरे

– परिश्रम ही सफलता की कुंजी –  गिरीश पति त्रिपाठी 

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

अयोध्या। परिश्रम वह कुंजी है जो सफलता के द्वार खोलती है। इतिहास गवाह है कि बिना परिश्रम किये आज तक कोई ऊंचाई पर नहीं पंहुचा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रथम द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का परिश्रम ही  उन्हें यहां तक पहुंचाया है। सच्ची लगन और ईश्वर में विश्वास करके ही अपने लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है ।

उक्त बातें तीन कलशा तिवारी मंदिर अयोध्या के महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ग्रामोदय ग्रुप अफ़ इंस्टिट्यूशन रामपुर सर्धा के संस्थापक कीर्ति शेष नर्वदेश्वर सिंह बाबूजी के चौथी पुण्यतिथि पर ग्रामोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या गुरुकुल से आए वेद पाठियों के द्वारा यज्ञ अनुष्ठान  एवं स्वर्गीय नर्वदेश्वर सिंह के पटचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए हनुमान गढ़ी के महंत गौरी शंकर दास ने स्मृति शेष संस्थापक जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा का प्रणेता बताया ।

संस्थान के प्रबंध निदेशक डाक्टर संदीप सिंह , प्रबंधक पीएन सिंह, निदेशक उग्रसेन सिंह एवं संतो द्वारा समारोह के पूर्व में हुए  विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावी छात्र छात्राओं  में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को  दस हजार रुपये एवं मैडल तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को साढे़ सात हजार रुपए एवं मेडल तथा तृतीय स्थान पाने वाले को पांच हज़ार एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं को जैसे ही मेंडल मिले तो वह खिलखिला उठे ।कार्यक्रम के दौरान  डाक्टर संदीप सिंह  ,प्रबंधक पीएन सिंह , इंजीनियर दीपक सिंह  ने सभी अतिथियों को को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

वही कालेज में जिला चिकित्सलय के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर जी सी पाठक के साथ जनपद के प्रतिष्ठित डाक्टरों के द्वारा चिकित्सा कैंप लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने  चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। कार्यक्रम का समापन संतों एवं  अयोध्या विधायक प्रतिनिधि  अमल गुप्ता  द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन  रामकरण वर्मा ने किया । इस अवसर पर एसपीआरए आर के राणा, एसओ थाना पूरा कलंदर मारकंडेय सिंह ,मुकेश प्रताप सिंह रिंकू ,सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप अफ स्कूल के प्रबंध निदेशक  प्रभात यादव ,मीडिया प्रभारी सीएम  यादव ,वरुण चौधरी ,राजेश सिंह ,अखिलेश्वर सिंह, देवता पटेल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.