यूपी /अयोध्या -वन रेंज कुमारगंज के जंगलों में वन वनकर्मी रातों दिन टीमे बनाकर पेट्रोलिंग
यूपी /अयोध्या -वन रेंज कुमारगंज के जंगलों में वन वनकर्मी रातों दिन टीमे बनाकर पेट्रोलिंग
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
जिले के मिल्कीपुर जंगलों में वन वनकर्मी रातों दिन टीमे बनाकर पेट्रोलिंग कर रहे है जिससे की वन क्षेत्र में कटान पर प्रभावी अंकुश लग सके। ठंड को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से यह योजना बनाई गई है। कि जगलों में वन कर्मी के साथ साथ वन क्षेत्राधिकारी भी गश्त करे तथा वन कर्मी जगलों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी विभागीय अधिकारी को देंगे। वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में फॉरेस्ट गार्ड अंबिका प्रसाद चौबे समेत आधा दर्जन वन कर्मी वन रेंज के गोमती नदी से सटे देवगांव, चौबेपुर, लिलाह, रसूलपुर के जंगलों में शनिवार की शाम गस्त करते नजर आए ताकि पड़ोसी जनपद अमेठी सुल्तानपुर के लकड़ी ठेकेदार चोरी से जंगलों की बेशकीमती लकड़ी काटकर ठंड का फायदा ना उठा सके।प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या मनोज कुमार खरे नेे बताया की जनपद के सभी वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ठंड के समय में जंगल में कटान तेज होने लगते है। कटान पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के साथ ही साथ वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन कर्मियों की टीम अपने अपने क्षेत्र में गस्त करे इतना ही नही वन क्षेत्राधिकारी भी अपने तैनाती स्थल पर हर हाल में रात्रि निवास करेंगे, अनुमति के बाद ही रेंज छोड़ सकेंगे।