- Advertisement -

यूपी/अयोध्या- सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सामाजिक कार्यो के लिए 24 जनवरी ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ‘समाज रत्न सम्मान’ से किया गया सम्मानित

0 169

यूपी/अयोध्या- सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को सामाजिक कार्यो के लिए 24 जनवरी ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में ‘समाज रत्न सम्मान’ से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

जनपद-अयोध्या के थाना पटरंगा में नियुक्त प्रसिध्द युवा सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव को इनके द्वारा ड्यूटी को वरीयता देते हुए समय निकालकर किए गए सामाजिक कार्यो के लिए सृजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा दिनांक 23/01/2020 को उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर कलामंडपम प्रेक्षागृह,भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय केसरबाग,लखनऊ में आयोजित समारोह में समाज के अग्रणी प्रतिनिधियों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अंग-वस्त्र व  समाज रत्न सम्मान पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश रत्न व समाज सेवा रत्न व रक्तयोद्धा सम्मान समाज के उन लोगो को दिया जाता है, जो लोग समाज सुधार/समाज के विकास/जागरूकता में अपनी सराहनीय योगदान देकर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे होते हैं। इस अवसर पर श्री आर0के0चतुर्वेदी (आईपीएस) पूर्व आई0जी0 उ0प्रदेश पुलिस, श्री हबीबुल हसन एस0पी0 ई0ओ0डव्लू0 पुलिस मुख्यालय, श्री पवन सिंह चौहान चैयरमैन एस0आर0 ग्रुप, मो0 समीर सेख सीएमडी ड्रीम्ज ग्रुप, अमित श्रीवास्तव व्यवसायी एवं समाजसेवी ,डॉ0 अमित सारिकवाल अध्यक्ष सृजन फाउंडेशन समेत तमाम अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रही। ज्ञातव्य हो इस संस्था के संरक्षक श्री बृजलाल (आईपीएस) पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0पुलिस हैं। रणजीत यादव ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों सम्मानित होकर गर्व का अनुभव हो रहा है, इससे हमें नई ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

- Advertisement -

रणजीत यादव अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए कुछ समय निकालकर रक्तदान, पौधारोपण, यातायात,शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता, नशा मुक्ति गरीबो असहायों तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। इनके द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कहानियों पहली मुलाकात, अचानक बदलाव, भयानक डर से मौत, वनदेवी  का चश्मा, भूरा बंदर का प्रसारण आकाशवाणी/ दूरदर्शन फैज़ाबाद के रेडियो स्टेशन से तथा कहानी बड़े घर की बहू व जिम्मेदारी का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ के FM रेडियो से इनकी ही आवाज में हो चुका है। आज़मगढ़ जनपद के एक छोटे से गांव भदसार के निवासी रणजीत की कहानियाँ कई पत्र – पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुकी है। पुलिस लाइन जनपद अयोध्या में आयोजित गणतन्त्र दिवस

परेड 2015, 2018 व 2019 में उद्घोषक की भूमिका का निर्वाहन कर चुके रणजीत यादव को श्रीमान कमिश्नर महोदय /एएसपी अयोध्या द्वारा प्रशस्ति पत्र /प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। गर्मी के मौसम में इनके द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए “थोड़ा सा दाना – थोड़ा सा पानी” मुहिम चलाया गया था। सुरक्षा करने के साथ-साथ सेवा करना कोई इनसे सीखे।

रणजीत यादव ने अपनी स्नातकोत्तर की उपाधि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) वाराणसी से प्राप्त किया है।

ये अपना जन्मदिन रक्तदान कर /गरीब असहायों/दिव्यागों के बीच जाकर / पौधारोपण  कर मनाते हैं। ये क्रिसमस पर ये सांता क्लाज बन कर बच्चों में उपहार बाटते व ठंड में कम्बल बाटते हुए नज़र आते हैं।हाल ही में इन्हें देश की राजधानी नई दिल्ली में *नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड-2019* से सम्मानित किया गया था। DGP उत्तर प्रदेश पुलिस के सरकारी वेबसाइट द्वारा कई बार ट्वीट कर सामाजिक कार्यो के लिए इन्हें शुभकामनाएं दीं गयी हैं। रणजीत यादव कह्ते है कि हमें सदैवअपनी ड्यूटी और पारिवारिक कर्तव्यों को वरीयता देनी चाहिए। इन कार्यो को करने के लिए समय की नहीं बल्कि एक अच्छी सोच की जरूरत होती है। आज के युवा वर्ग को सही दिशा देने की जरूरत है, वर्ना ये इन्टरनेट की दुनिया में व्यर्थ का समय गवां रहे हैं। हमें जरूरत है अपने बच्चों में स्वच्छता /पर्यावरण /मानवता / शिक्षा के प्रति जागरूकता / बड़े – बुजुर्गों का सम्मान करने जैसे संस्कार पैदा करने की। रणजीत यादव अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता, बड़े भाइयों, मित्रों, परिवार तथा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को देना चाहते हैं। ये अपनी कविता और कहानियों का लेखन रणजीत यादव “क्षितिज” नाम से करते हैं। आप इन्हें इनके फेसबुक पेज “RANJEET SUPERCOP” और ट्विटर अकाउंट @RSupercop पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.