- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-सीएम हेल्पलाइन 1076 पर हुई शिकायतों का हाल,जूनियर की करतूत सीनियर जुटे दबाने में चोरी गई लकड़ी वन बिभाग जुटा पचाने में

0 197

यूपी /अयोध्या 

सीएम हेल्पलाइन 1076 पर हुई शिकायतों का हाल

- Advertisement -

- Advertisement -

जूनियर की करतूत सीनियर जुटे दबाने में चोरी गई लकड़ी वन बिभाग जुटा पचाने में

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

 

क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय बीकापुर सर्किल अयोध्या रेंज क्षेत्र के जलालपुर-रामपुर भगन पक्के मार्ग के किनारे KM 7-8 के मध्य ग्राम मीतनपुर के समीप पीडब्लूडी की जमीन में  स्थित कीमती शीशम की लकड़ी रात के अंधेरे में आठ माह पूर्व चोरी से ट्राली पर लदवाकर ले जाना दो वन दरोगाओं को भारी पड़ गया है। अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक सीएम हेल्फलाइन 1076 पर हुई शिकायतों को विभाग के अफसर पी चुके हैं । यह शिकायत तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम भिखीपुर झलिहा निवासी ओम प्रकाश वर्मा ने दर्ज कराई थी। अब यह जांच प्रभागीय वनाधिकारी को सीएम पोर्टल से जुड़े अफसरों ने सौपी हैं। जांच अधिकारी ने प्रकरण की जांच क्षेत्रीय कार्यालय बीकापुर को सौप दी। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने वन दरोगा मदनगोपाल को मौके पर भेज जांच कराई तो जांच अधिकारी ने पाया कि सड़क की बायी पटरी पर करीब 6 फुट की ऊँचाई से कटा एक शीशम का बृक्ष जिसकी गोलाई 1.44मी0है तथा दूसरा बृक्ष जिसका फुट माप 1.86मी0 है लेकिन मौके से समस्त प्रकाष्ठ गायब है। उक्त प्रकरण में तत्कालीन वन दरोगा बृजनाथ वर्मा व राम सुंदर शुक्ला की भूमिका संदिग्ध पाते हुये कार्यवाही की जगह उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने की रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को जांच अधिकारी ने भेजी हैं। जिसमे तत्कालीन वन दरोगा रामसुंदर शुक्ला बीते 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपने जूनियर की करतूत को दबाने में सीनियर जीजान से प्रकरण पर पर्दा डालने को एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जांच अधिकारी की प्रेषित रिपोर्ट चौकाने वाली हैं जो दोषियो के बचाव में लगाई गई है। पीड़ित का कहना है कि दोषियो पर कार्यवाही होने तक उनकी यह लड़ाई भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.