- Advertisement -

यूपी/लखीमपुर खीरी-मजदूरों के मौत का सिलसिला थमने का नही ले रहा नाम,बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल में गुरुवार को फिर एक मजदूर की हुई मौत

1 334

यूपी/लखीमपुर खीरी-मजदूरों के मौत का सिलसिला थमने का नही ले रहा नाम,बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल में गुरुवार को फिर एक मजदूर की हुई मौत

चीनी मिल में  सफाई कर्मचारी की मौत पर सियासत शुरू, परिजनों मुवावजे पर अड़े,तो चीनी मिल प्रशासन का मानना कि  कर्मचारी ही नहीं है मिल का

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट-अभिषेक शुक्ला

बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल कहने में बेजा नही होगा कि यहाँ के कर्मचारियों की क़ब्रगाह बनती जा रही हैं गौरतलब हो इस मिल में कि हर सीजन में मौत का आंकड़ा लगभग पांच का बना रहता है ऐसा क्या कारण है यह ना तो मिल प्रशासन कुछ बोल रहा है ना कोई अन्य बोलने को तैयार बताते चलें कि मृतक संजीव पुत्र धर्मेंद्र मोहल्ला कुमारन टोला निवासी उम्र 22 साल जो कि सफाई कर्मी का काम करता है वह 3 दिन से वह लापता था आज उसका शव फैक्ट्री के वाटर कुएं में उतराता दिखाई दिया इस बात की जानकारी मीडिया को मिलते ही मौके पर पहुंचने की कोशिश की तो मिल प्रबंधक के सिक्योरिटी गार्डों ने मीडिया को घंटो भ्रमित किया जब कुछ पत्रकार इस्पात पर जाने लगे तो उनको रोकने का प्रयास किया फ़िलहाल किसी तरीके से घटना स्थल पर मीडिया पहुंची।वारदात स्थल पर मिल प्रबंधक तंत्र और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी परिजनों को सूचना हुई मौके पर परिवार वाले भी पहुंच गए।जानकारी देते चले कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी दो कर्मचारियों की मौतें हो चुकी है।
इस मामले की जानकारी लेने पर मिल प्रशासन का कहना है यह मेरा कर्मचारी नहीं है यह इतनी सिक्योरिटी के बाद अंदर कैसे पहुंचा और कैसे इसकी मृत्यु हुई यह जांच का विषय है।

1 Comment
  1. comba moxi says

    More articles like this would remedy the blogosphere richer.

Leave A Reply

Your email address will not be published.