- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-SDM ने कहा हमने नही दिया कोई आदेश,लेकिन फिर भी काननूगो लेखपाल मयफोर्स समेत दलित के घर की दीवाल को किया धराशायी?

0 457

(आरोप)पीड़ित ने SDM सदर से की शिकायत,शनिवार को काननूगो,लेखपाल मयफोर्स समेत
JCBमशीन से दलित रामजग व सत्यनारायण यादव के घर की दीवाल को किया धराशायी

- Advertisement -


सुलतानपुर-(आरोप)पीड़ित ने SDM सदर से की शिकायत,शनिवार को काननूगो,लेखपाल समेत दर्जनों लोगों ने मयफोर्स समेतJCBमशीन से दलित रामजग व सत्यनारायण यादव के घर की दीवाल को किया धराशायी,जबकि पीड़ितपरिवार के पास है कोर्ट की हैं डिग्री,आदेश किया दरकिनार,कूरेभार के पुरूषोत्तमपुर गांव मामला
वहीं सूत्र की माने तो एसडीएम सदर ने इस प्रकरण पर कोई भी आदेश नहीं जारी किया था कानूनगो ने थाना दिवस पर एसडीएम बल्दीराय को झांसे में लेकर एक आदेश पारित करा दिया था जिस पर कार्यवाही के नाम पर गांव में पहुंचकर जेसीबी से दीवाल को तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने कानूनगो व लेखपाल को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और उन पर कार्यवाही किए जाने का (कंटेंप्ट आफ कोर्ट) की बात कही अब देखना यह है कि यह मामला किस करवट बैठता है क्या पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर होता है या उसको न्याय भी मिलता है?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.