- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर- एस एफ आई सुल्तानपुर ने JNU में छात्रों के ऊपर कराये गए बर्बर हमले के विरोध में कुलपति का फूंका पुतला,

0 88

यूपी/सुलतानपुर- छात्र संगठन एस एफ आई सुल्तानपुर ने JNU में छात्रों के ऊपर कराये गए बर्बर हमले के विरोध में JNU कुलपति का पुतला आज़ाद पार्क सुल्तानपुर के सामने फूंका ।

- Advertisement -


इस मौके पर एस एफ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा किJNU में केंद्र सरकार के इशारे पर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों पर हमला सरकार की राजनीतिक हार है।JNU में ABVP के गुंडों ने छात्रों पर जिस तरह के हमले किये हैं और JNU वॉइस चांसलर ने लंबे समय तक ऐसा होने दिया यह बहुत ही भयानक और सुनियोजित हमला है।JNUSU प्रेसिडेंट आईशी घोष सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को गम्भीर चोटे आई हैं।JNU सहित देश के तमाम विश्वविद्यालयों में फीसवृद्धि,शिक्षा के निजीकरण-साम्प्रदायिकरण,मंहगी शिक्षा के खिलाफ उठने वाली छात्रों की आवाज दबाने का सरकार के इस हमलावर तरीके का मुकाबला पूरे देश के छात्र एकजुट होकर करेंगे।
जिला सचिव राजीव तिवारी ने कहा किSFI सुलतानपुर ने JNU वॉइस चांसलर का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया है और मांग की है कि अराजक ABVP पर प्रतिबंध लगाया जाये।दोषियों को चिन्हित कर उन पर आपराधिक मुक़दमे दर्ज किए जाये।JNU वॉइस चांसलर इस्तीफा दें।विश्वविद्यालयों में फीसवृद्धि पर रोक लगायी जाये।
आज की विरोध कार्यवाही में जिला अध्यक्ष दिव्यांश शर्मा अखंड दीप मिश्रा ,आनंद शुक्ला, आमिर हमजा, पार्थ सारथी ,मोहम्मद हसन खान, बिलाल खान, सलीम खान, सुनील धुरिया, सैफ खान, सौरभ मिश्रा, पीयूष वर्मा,शशांक पांडे,मंगल कोरी , राधेश्याम वर्मा समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.