- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-जनपद का मॉडल बना थाना कूरेभार,SP ने दी अन्य थानाध्यक्षों को नाशीहत,कूरेभार की तरीके से रखें व्यवस्थित थाना

0 271

कूरेभार थाने के तरीके से हर थाना रहे व्यवस्थित, SO को कहा आल इज बेल,आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे थे SP शिवहरि मीना ने दी मीडिया को जानकारी

- Advertisement -


सुलतानपुर-SP ने थाना कूरेभार का किया औचक निरीक्षण, स्थापित बैरक,CCTNS कक्ष, भोजनालय, कार्यालयों मे अभिलेखों का किया निरीक्षण,थाने की कार्यों एवं स्वच्छता को लेकर पुलिसकर्मियों को 11सौ का दिया पुरस्कार,SO को किया आल इज बेल,साफ सफ़ाई व जनता की समस्या निस्तारण करने दिया दिशा निर्देश

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा थाना कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया। परिसर में स्थापित बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, कार्यालयों मे अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, कार्यों एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में SP द्वारा थाना कूरेभार पुलिसकर्मियों को 1100 रु0 का पुरस्कार भी दिया गया, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित को थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने के साथ ही जनता की समस्या को सुनने तथा उनका निस्तारण करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया*

Leave A Reply

Your email address will not be published.