- Advertisement -

यूपी/ सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 262

यूपी/ सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

*थाना गोसाईंगंज*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में चलाये जा रहे आंपरेशऩ अंकुश अभियान के तहत वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में थाना गोसाईंगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 488/19 धारा 363/366/376 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त रामू पुत्र मेडई निवासी किठावा थाना गोसाईंगंज जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना कोतवाली नगर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 1370/19 धारा 363/366/376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अर्जुन उर्फ गोपू पुत्र मेवा लाल निवासी पुरे लुटई अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया

*थाना को0देहात*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में चलाये जा रहे आंपरेशऩ अंकुश अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 01/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त गुलाब चंद पुत्र राजाराम निवासी कमनगढ़ थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर को 10 ली0 कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कोतवाली नगर से 01, थाना लम्भुआ से 01, थाना करौदी कला से 07, थाना मोतिगरपुर से 02 कुल 11 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*

आज दिनांक 02.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 35 वाहनो का ई-चालान व 4000 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।

*यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर*

प्यारेपट्टी कॉलर द्वारा सूचना दिया कि एक लावारिस बच्चा मिला है घर बाबा नगर बता रहा है।
*कृत कार्यवाही*- पीआरबी 4434 के कर्मचारी शीघ्रता से मौके पर पहुंच कर देखा कि एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल थी बच्चे का बांया हाथ जला हुआ था बच्चे को तत्काल पीआरबी 4434 जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया व बच्चे को नाश्ता कराया फिर बच्चे से उसका नाम पता पूछा तो बच्चे ने अपना नाम सनी पिताजी का नाम पिंटू बता रहा था बच्चा पता नहीं बता पा रहा था पीआरवी द्वारा बच्चे को कोतवाली नगर लाकर बिठाया गया और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्रसारित करके बच्चे के परिजनों को 4 घंटे के अथक प्रयास से ढूंढा गया पीआरबी द्वारा पंच रास्ता के पास कृष्णा नगर कॉलोनी में बच्चे का ननिहाल था बच्चा घर से बाहर निकला रास्ता भटक गया था बच्चे के पिताजी मिले उनको बताया गया आपका बच्चा कोतवाली नगर में दोपहर से बैठा है परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.