- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-हत्या कर सरसो के खेत मे फेके गए शव मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एसपी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यान ने मामले का किया बड़ा खुलासा

0 439

*हत्या कर सरसो के खेत मे फेके गए शव मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एसपी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यान ने मामले का किया बड़ा खुलासा,आशनाई के चक्कर मे की गई थी युवक की हत्या,मृतक का साथी ,प्रेमिका व प्रेमिका के भाई ने दिया था घटना को अंजाम*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बीते 6 जनवरी को चांदा थाना क्षेत्र के आनापुर गाँव में मिला था अज्ञात युवक का शव,सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए शुरू की थी शिनाख्त की कार्यवाही,मामले की जांच पड़ताल के दौरान मृतक की युवक की *सुभाष मौर्या उर्फ पुन्नू पुत्र राम निहोर निवासी रतासी थाना सिंगरामऊ जिला जौनपुर* के रूप में हुई थी पहचान,पुलिसिया कार्यवाही आगे बढ़ी तो मामले में आया नया मोड़,मृतक युवक के प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने *एसपी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यान* के नेतृत्व में काम करी टीम ने उठाया मौत के राज से पर्दा, चांदा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती *रीना पुत्री राम दयाल* से सालो से चल रहा था प्रेम प्रसंग, युवती रीना की शादी कही और तय होने के बाद मृतक युवक सुभाष से दूरी बना रही थी युवती,जानकारी मुताबिक युवती रीना की शादी कही और हो जाना मृतक सुभाष को गुजर न रही थी नगवारा,शादी के विरोध में था सुभाष,युवती के परिवारीजनों से गालीगलौज व लगातार दे रहा था धमकी,पारिवारिक बवाल से आहत युवती ने अपने भाई व मृतक युवक सुभाष के मित्र राज कुमार पाल के साथ मिल रच डाली हत्या की साजिश *राजकुमार पाल उर्फ कल्लू पुत्र महेन्द्र पाल निवासी मलदुपुर रतासी निवासी थाना सिंगरामऊ जौनपुर, गुंजन पुत्र राम दयाल,रीना पुत्री रामदयाल निवासी आनापुर नारायण गंज थाना चांदा जिला सुल्तानपुर* को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आज एसपी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों ने पहले गला दबाया उसके बाद पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी और और उसका शव सरसो के खेत मे छुपा दिया,स्वाट टीम व चांदा पुलिस की सक्रियता से हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है,इस हुए हत्याकांड से एक गाने की लाइन जरूर सही बैठती है *दोस्त दोस्त न रहा ,प्यार प्यार न रहा* क्योंकि दोस्त पीठ में छुरा भोक हत्या में शामिल हुआ और जिससे प्यार किया वही प्रेमिका ही मौत के घाट उतारने में शामिल रही,फिलहाल इस हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष चांदा प्रवीण कुमार यादव,स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव, उप निरीक्षक रंजीत पाठक,राम किशोर रावत थाना चांदा,उप निरीक्षक अनूप सिंह स्वाट टीम,कांस्टेबल पवनेश यादव सर्विलांस टीम,कांस्टेबल हेमन्त यादव,विकास सिंह,सुशील शुक्ला,तेजभान यादव स्वाट टीम,कांस्टेबल प्रवीण सिंह,राजू पाल,महिला कांस्टेबल नीतू वर्मा थाना चांदा* ने निभाई है मुख्य भूमिका।

प्रेस नोट

जनपद सुल्तानपुर पुलिस सराहनीय कार्य दिनांक-12.01.2020

- Advertisement -

थाना चांदा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 06.01.2020 को ग्राम आनापुर में हुई अज्ञात पुरुष की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

SP सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना चांदा अन्तर्गत ग्राम आनापुर में 01 अज्ञात पुरुष का शव मिला था । जिसके सम्बन्ध में थाना चांदा में ग्राम प्रधान की तहरीर पर मु0अ0सं0- 10/2020 धारा – 302/201/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ । जिसका अनावरण हेतु थाना प्रभारी चाँदा व स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित किया गया । जिसके क्रम मे दिनांक- 10.01.20 को अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक सुभाष मौर्या उर्फ पुन्नू पुत्र रामनिहोर मौर्या नि0ग्राम- रतासी थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर के रुप में हुई है । सम्बन्धित मृतक के शिनाख्त होने के पश्चात घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की तलाश की गई तो जॉच दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गुंजन पुत्र रामदयाल नि0 आनापुर नारायणगंज थाना चांदा सुलतानपुर की बहन रीना से मृतक सुभाण मौर्या का विगत 02 वर्षो से अवैध प्रेम सम्बन्ध था वे दोनो अकसर घटना स्थल के समीप स्थित बगीचे मे मिलते थे इस बीच रीना का सम्बन्ध मृतक सुभाष के दोस्त राजकुमार पाल उर्फ कल्लू से भी हो गया । इसी बीच रीना की शादी विगत डेढ़ माह पूर्व कौशल निवासी अहिमाने से हो गयी जिसकी जानकारी सुभाष मौर्या को हूई तो व अकसर फोन करके रीना व उसके परिवारीजनों को बार-बार शादी का विरोध व गाली गलौज करते हुए धमकी दी जा रही थी । जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा पर नुकसान बुराई के कारण मृतक के दोस्त राजकुमार पाल के माध्यम से बुलाकर दिनांक 02/03.01.2020 को रात्रि में मृतक सुभाष मौर्या की गला दबाकर मार-पीट कर तीनो अभियुक्तो द्वारा हत्या कर के मृतक के शव को सरसों के खेत के बीच में छिपा दिया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगणः
1. राजकुमार पाल उर्फ कल्लू पुत्र महेन्द्र पाल नि0 मल्दूपुर रतासी थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
2. गुंजन पुत्र रामदयाल नि0 आनापुर नारायणगंज थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
3. रीना पुत्री रामदयाल नि0 आनापुर नारायणगंज थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय –
01. ढकवा बाजार जनपद प्रतापगढ से अभियुक्त राजकुमार पाल समय 08.30 बजे
02. आनापुर नारायणगंज जनपद सुलतानपुर से अभियुक्त गुंजन व अभियुक्ता रीना को समय 11.30 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. SHO प्रवीण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक चांदा जनपद सुल्तानपुर
2. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी सर्विलास / स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
3.उ0नि0 रंजीत कुमार पाठक थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
4.उ0नि0 अनूप सिह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
5. उ0नि0 रामकिशोर रावत थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
6. का0 पवनेश यादव सर्विलास टीम जनपद सुल्तानपुर
7. का0 विकाश सिंह स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
8. का0 सुशील शुक्ला स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
9. का0 हेमंत यादव स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
10. का0 प्रवीण सिह थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर
11. का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुल्तानपुर
12. का0 राजूपाल थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
13. म0का0 नीतू वर्मा थाना चांदा सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.