- Advertisement -

सुलतानपुर-दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति आनलाइन करें आवेदन

0 75

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति आनलाइन करें आवेदन।

सुलतानपुर 27 जनवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी – विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रूपये युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार रूपये तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रूपये दिये जायेंगे, जिसके लिये जनपद के इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति आवेदन पत्र आनलाइन http://divyangjan.upsdc.gov.in पर करें।

 

- Advertisement -

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-अपराधियों की धरपकड़ अभियान में जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट


उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति की पात्रता यथा- शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की उम्र 18 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकरदाता न हो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिये। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे, जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के जनपद के दिव्यांग इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति आनलाइन http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन फार्म फरते समय आवेदक दम्पत्ति की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती की आयु का प्रमाण पत्र ( जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो) मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र तथा युवक एवं युवती का आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र आॅनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही आॅनलाइन सबमिट आवेदन पत्र का प्रिन्ट एवं वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, कक्ष संख्या-17, विकास भवन, सुलतानपुर में जमा करायें।
———————————————-
दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (पेंशन) योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 142 नवीन दिव्यांग पेंशन स्वीकृत।

सुलतानपुर 27 जनवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में वर्तमान वर्ष 2019-20 में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (पेंशन) योजना के अन्तर्गत 142 नवीन दिव्यांगजनों को दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (पेंशन) योजना के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने दी।
————————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.