- Advertisement -
*अमेठी-कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अमेठी बीआरओ आर्मी भर्ती परीक्षा पास किये दो युवक को पुलिस ने दबोचा*
- Advertisement -
अमेठी-
VO-कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अमेठी बीआरओ आर्मी भर्ती परीक्षा पास कर चरित्र सत्यापन के लिए पहुँचे अमेठी थाने में दो अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा, प्रभारी निरीक्षक के समक्ष दो व्यक्ति पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह नि0 बेनीपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी व हरिकेस सिंह पुत्र हाकिम सिंह नि0 ग्राम जंगलरामनगर थाना अमेठी जनपद अमेठी उपस्थित हुए और बताया कि दोनों ने अमेठी बीआरओ आर्मी भर्ती परीक्षा पास कर ली है व ऑनलाइन चरित्र सत्यापन के सम्बन्ध में थाने आए हैं कम्प्यूटर ऑपरेटर संजीव पटेल से ऑनलाइन फार्म मंगाया।दोनों अभियुक्त अमेठी के निवासी बता रहे थे जबकि दोनों की भाषा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लग रही थी।दोनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर घबराने लगे शक होने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच बाहर निकल आया दोनो ने अपना मूल पता ग्राम भीमपुर थाना देवाई जनपद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश व हरिकेश सिंह उपरोक्त ने अपना मूल पता ग्राम फैजपुरा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश बताया और
अमेठी जनपद का ही फर्जी आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र,अविवाहित प्रमाण पत्र स्वयं बनाकर ग्राम प्रधान की मोहर बनवाकर उसपर लगाई व स्वयं ही हस्ताक्षर कर लिए है।पुलिस ने ग्राम प्रधानों को बुलवाकर मोहर चेक कराई गई तो दोनों प्रधानों ने अपना हस्ताक्षर व मोहर होना अस्वीकार किया।अमेठी पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए धारा 419,420,467,468,471 में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा।
- Advertisement -