अमेठी/यूपी-जनपद की 30 पीएचसी केंद्रों पर 23 फरवरी को आयोजित होंगे आरोग्य मेले
यूपी/अमेठी-जनपद की 30 पीएचसी केंद्रों पर 23 फरवरी को आयोजित होंगे आरोग्य मेले
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (ग्रामीण एवं शहरी) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उपचार किया जायेगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अमेठी में कल 23 फरवरी 2020 को 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा।उन्होने बताया कि मेले में ओ0पी0डी0 सेवायें, टी0वी0,मलेरिया,डेंगू, दिमागी बुखार,कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार एवं संदर्भन सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी।इस दौरान जन आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा।गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें, पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवायें एवं बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा।कुपोषित बच्चांं का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही की जायेगी।उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी तथा समस्त अधारभूत जांच सुविधायें एवं जिन जांचों को इस स्तर पर करना सम्भव नहीं है उन जांचों हेतु उच्चस्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भन किया जायेगा।