- Advertisement -

अयोध्या -45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पुुुलिस  रिपोर्ट मनोज तिवारी

0 311

 यूपी/ अयोध्या -45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मौके पर पुुुलिस

 

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गैवार कोछा में  मंगलवार सुबह 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ग्राम प्रधान मो० मुस्लिम ने बताया कि पूरे गैंवार कोछा निवासी 45 वर्षीय जैसराज पुत्र लालता प्रसाद कोरी घर के पश्चिम लगभग पांच सौ मीटर दूरी बड़की बगिया में आम के पेड़ से गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी सुबह एक युवक जब शौच के लिए उसी रास्ते से जा रहा था तो आम के पेड़ से लटका शव देखकर गांव वालों को जा सूचना दी। मौके पर पहुंचे गांव के लोग ने मृतक की पहचान जैसराज के रुप में किया।ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्लिम के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते ही अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चाक घर भेजे जाने की लिखा पढ़ी की जा रही है। मृतक तीन बच्चों को बाप था। पत्नी सुशीला देवी सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.