यूपी/अमेठी-जनपद की बेटी ने झारखंड में पी सी एस जे में 24वी रैंक पाकर किया नाम रोशन
यूपी/अमेठी-अमेठी की बेटी ने झारखंड में पी सी एस जे में 24वी रैंक पाकर किया नाम रोशन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
घनश्याम त्रिपाठी के ज्येष्ठ पुत्र डी के त्रिपाठी जी,जो कि सी आर पी एफ मे कार्यरत हैं, उनकी कर्मनिष्ठा व देशसेवा के जज्बे से प्रभावित उनकी सुपुत्री स्मृति त्रिपाठी ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए एक बार फिर बढ़ाया अमेठी का गौरव।
स्मृति की स्कूली शिक्षा पिता के स्थानांतरण के कारण देश के विभिन्न भागों में हुई हैइंटरमीडिएट के उपरांत क्लैट के माध्यम से NLU रांची से पांच वर्ष का बी ए एल एल बी ऑनर्ष किया।ततपश्चात पी सी एस जे की तैयारी में लग गयी।
अमेठी की इस बेटी ने झारखंड पीसीएसजे में 24वीं रैंक हासिल करते हुए प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित कर दुनियाको दिखा दिया कि पँखो से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है जिसको लेकर घर-परिवार सहित क्षेत्र और समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
सफलता से प्रफुल्लित स्मृति ने बताया कि वे 10 से12 घंटे नियमित पढ़ाई की तथा कोचिंग इंस्टीट्यूट से भी परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिली तथा उन्हें सदैव उनके पिता का मार्गदर्शन मिलता रहा।वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को देतीं है।