- Advertisement -

यूपी/अमेठी-ठेंगहा प्रधान के पति के निधन से गांव में शोक की लहर

0 343

यूपी/अमेठी-ठेंगहा प्रधान के पति के निधन से गांव में शोक की लहर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी तहसील क्षेत्र में प्रधान पति के निधन पर शोक की लहर रही।

- Advertisement -

मामला ठेंगहा ग्राम प्रधानपति बलभद्र सिंह जो कि एस आई थे उनका अचानक निधन हो गया जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।

प्रधानपति के निधन की सूचना के बाद पूरे घर में मातम का माहौल छा गया।धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गयी।जिस से पुरा गांव शोक में डूब गया।प्रधानपति के निधन पर ग्रामीणों की आंखें नम रही।थोड़ी देर में उनके यहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

इनकी पोस्टिंग प्रयागराज हाईकोर्ट में थी इनका निधन समय लगभग एक बजे स्वरूपरानी अस्पताल में हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.