- Advertisement -

यूपी/अमेठी-प्रधान के अनुरोध पर ग्रामसभा डेडपसार में श्रम विभाग ने लगाया कैम्प

0 312

यूपी/अमेठी-प्रधान के अनुरोध पर ग्रामसभा डेडपसार में श्रम विभाग ने लगाया कैम्प

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ब्लाक अमेठी के ग्रामसभा डेडपसार में ग्रामप्रधान देव प्रकाश पांडे के आग्रह पर श्रम विभाग जनपद अमेठी द्वारा श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन व रिन्यूअल के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

जिसमें श्रम विभाग की अधिकारी शशिलता सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित हुई।लगभग 40 श्रमिकों का नया रजिस्ट्रेशन किया गया,और लगभग 15 श्रमिकों का रिन्यूअल किया गया।ग्राम सभा के श्रमिकों में ग्राम प्रधान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में खुशी प्रकट की गई।

इस अवसर पर सहयोग में शिवपूजन लाल कोटेदार रामआधीन यादव सफाई कर्मी श्यामलाल वा सलीम तथा ग्राम सभा के सैकड़ों मजदूर उपस्थित हुए।

यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर लगभग 4:00 बजे शाम तक चलता रहा अंतत ग्राम प्रधान ने आए हुए सभी सहयोगियों व उपस्थित मजदूरों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.