यूपी/अमेठी-ब्लाक भादर में राष्ट्रीय अंबेडकर सेना ने मनाया रमाबाई अंबेडकर का 122 वां जन्मदिन
यूपी/अमेठी-ब्लाक भादर में राष्ट्रीय अंबेडकर सेना ने मनाया रमाबाई अंबेडकर का 122 वां जन्मदिन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
भादर ब्लाक के जनता नगर अंबेडकर मैदान में रमाबाई आंबेडकर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उषा देवी प्रोफेसर पीजी कॉलेज कानपुर नगर की उपस्थिति और ओम प्रकाश गौतम अमेठी जिला प्रभारी उदयभान गौतम की उपस्थिति मेंडॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।कार्यक्रम में आए कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में एक दूसरे को भाईचारे का पाठ पढ़ाया।
इस कार्यक्रम में गजाधर गौतम,रामबली गौतम,रामपाल गौतम,लाल बहादुर,राम बहाल, जगलाल,सुरेश गौतम आदि उपस्थित रहे।