- Advertisement -

यूपी/अमेठी-भादर विकासखंड के ग्रामसभा परसोइया की नई कोटेदार बनी अनीता देवी

0 425

यूपी/अमेठी-भादर विकासखंड के ग्रामसभा परसोइया की नई कोटेदार बनी अनीता देवी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

विकासखंड भादर के अंतर्गत परसोइया गांव सभा में ब्लॉक अधिकारियों की उपस्थिति में कोटेदार का चयन किया गया।

शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर में एडीओ पंचायत सन्तोष कुमार और सेक्रेटरी सुनील सिंह की उपस्थिति में कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू हुई।जिसमें ग्राम सभा के 2 उम्मीदवार ने नामांकन में प्रतिभाग किया।चयन का आधार जनमत समर्थन पर हुआ।जिसमे अनीता देवी पत्नी उमाशंकर यादव के पक्ष में ज्यादातर ग्रामसभा के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।कर्मचारियों की पारदर्शिता से उमा देवी को परसोइया गांव का नई कोटेदार बनी।

इस अवसर पर चयन प्रक्रिया के समय सैकड़ों ग्रामीण व एस आई हरिश्चन्द्र यादव पीपरपुर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.