- Advertisement -

यूपी/अमेठी-शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न हो रही ब्रजराज सहोदरा महाविद्यालय में अवध यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

0 275

यूपी/अमेठी-शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न हो रही ब्रजराज सहोदरा महाविद्यालय में अवध यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

सख्ती के चलते 40% छात्राएं रही अनुपस्थित

ब्रजराज सहोदरा महाविद्यालय पूरे पहाड़ सिंह विशेषरगंज अमेठी मे बीए,बीकॉम,बीएससी प्रथम,द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो रही है जिसमें वृस्पतिवार को प्रथम पाली में बीए तृतीय वर्ष अंग्रेजी, बीएससी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान,बीकाम तृतीय वर्ष एवं दूसरी पाली में बीए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र, बीएससी प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान,बीकाम प्रथम वर्ष पांचवा प्रश्नपत्र तथा तृतीए पाली में बीए द्वितीय वर्ष शिक्षाशास्त्र,बीएससी द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग और नकल विहीन संपन्न हुई परीक्षा के दौरान सख्ती और कड़ाई के चलते लगभग 40% परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ते नजर आ रहे हैं महाविद्यालय के कमरों के दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छात्राएं परीक्षा दे रही है ब्रजराज सहोदरा महाविद्यालय में कमला सुशीला लाल बहादुर महिला महाविद्यालय पुन्नपुर अमेठी के छात्राओं का भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.