- Advertisement -

यूपी/अमेठी-शिक्षक संघ के एमएलसी प्रत्याशी चुनाव को देखते हुए कई जिलो के प्रबंधकों के साथ की बैठक

0 212

यूपी/अमेठी-शिक्षक संघ के एमएलसी प्रत्याशी चुनाव को देखते हुए कई जिलो के प्रबंधकों के साथ की बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

युग परुष अनेको विधालय के प्रबंधक जगदम्बा प्रसाद तिवारी मनीषी को प्रबन्ध महासभा का संरक्षक बनाया गया जिसमें सभी प्रबंधकों ने अपनी स्वीकृति दी।

शिक्षक संघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज शिक्षक संघ चुनाव के एमएलसी प्रत्याशी प्रबंध महासभा के वित्त विहीन/वित्त पोषित के प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने आवास पर कई जिलों के प्रबंधक के साथ एक बैठक की।जिसमे चुनाव की तैयारियां कैसे हो उसके बारे में चर्चा की।

- Advertisement -

बैठक में सभी ने युगपुरुष मनीषी विद्यालय के प्रबंधक जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने कहा कि हम इस चुनाव को खुद लड़ रहे हैं और हम लोग पूरी तन्मयता के साथ अरुण कुमार सिंह जी को चुनाव लड़ा रहे हैं और इनकी जीत के साथ ही इस लड़ाई को समाप्त करेंगे।

जिसमे अरुण कुमार सिंह के प्रवक्ता राधेश्याम तिवारी ने कहा कि हम सभी लोगो को चुनाव में ऐसे चुनाव लड़ना है जैसे कि हम खुद लड़ रहे हैं।चुनाव एक अकेला कोई नहीं लड़ सकता इसके लिए सबको साथ मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है।

अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग ये समझे कि ये चुनाव मै आप प्रबंधकों का बच्चा बनकर लड़ रहा हूं।जिसमे आप लोगो के साथ कि जरूरत है जिसमे आप लोग हमारा मार्गदर्शन करें।मैं एमएलसी चुनाव में जीतने के बाद हम एमएलसी नही आप ही एमएलसी रहेंगे हम चाहते हैं कि गीता को महाग्रंथ घोषित किया है।

इसी क्रम में शिवप्रताप इन्टरकालेज की प्रबंधक गिरिजा सिंह ने कहा कि हम लोग जितने भी प्रबंधक है सब अरुण कुमार सिंह के साथ है।क्योंकि अरुण कुमार सिंह को हम लोग जानते है कि ये ही ऐसे प्रत्याशी है जो कि हम लोगो की लड़ाई शासन प्रशासन से लड़ सकते हैं।हम लोग इनके साथ तन मन धन से इनके साथ है।

इस प्रबंधक की बैठक में कमलाकार प्रबंधक शिव महेश,गिरजा सिंह प्रबंधक शिव प्रताप इंटर कालेज अमेठी, रजवंत सिंह प्रबंधक जंगबहादुर सिंह इंटर कालेज ककवा,स्वामी शरण सिंह प्रबंधक के पी एस इंटर कालेज बेहता,सर्वेंदु सिंह अशोक सिंह इंटर कालेज टिकरिया,रामचन्द्र यादव,डॉ रमेश पाण्डेय,अजय अग्रहरि,गप्पू सिंह सैकड़ों विद्यालय के प्रबंधक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.