- Advertisement -

यूपी/अयोध्या-कनक में हुआ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

0 254

 यूपी/ अयोध्या-कनक में हुआ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

बच्चों द्वारा ‘क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया’,’सेव वाटर’ एवं ‘पेड़ बचाओ’ प्रस्तुतियों द्वारा संदेश दिया।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित शहर के प्रतिष्ठित ‘कनक किड्स इंटरनेशनल’ स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आरंभ हुआ, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को पहले दिन नर्सरी से लेकर ग्रेड फाइव तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मनोज दीक्षित,(वाइस चांसलर,डॉ. आर. एम.एल.अवध यूनिवर्सिटी ) एवं के.के.मिश्रा थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत ग्रेड फाइव की छात्रा रिधिमा एवं कार्तिक द्वारा परंपरागत तरीके से पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर किया गया।

मुख्य अतिथि के साथ स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्कूल की कोऑर्डिनेटर सोनल शुक्ला के द्वारा किया गया।

वार्षिक उत्सव की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण’ रखा गया जिसके अंतर्गत नन्हे बच्चों द्वारा ‘क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया’,’सेव वाटर’ एवं ‘पेड़ बचाओ’ प्रस्तुतियों द्वारा संदेश दिया।

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत यू.के.जी. एवं ग्रेड फाइव के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग गाकर उपस्थित अभिभावको एवं अतिथियों का अभिनंदन किया। वेलकम सॉन्ग के उपरांत ग्रेड फाइव के बच्चों ने गणेश वंदना की।

‘आई एम सो हैप्पी’ गाने पर नर्सरी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में एल.के.जी. के बच्चों द्वारा ‘चक धूम धूम/ गोलमाल एवं ग्रेड फाइव की छात्राओं द्वारा ‘श्री राम स्तुति’ पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

- Advertisement -

इन सभी प्रस्तुतियों के उपरांत स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी ने चीफ गेस्ट मनोज दीक्षित(वाइस चांसलर डॉ. आर .एम. एल.अवध यूनिवर्सिटी,अयोध्या)एवं के. के . मिश्रा को शॉल एवं स्मृतिचिन्ह देकर उनका सम्मान किया एवं उनके द्वारा कुछ विशेष पुरस्कारों का वितरण भी किया गया,जिसके अंतर्गत स्कूल के ऑलराउंडर बच्चे यू.के.जी. से अनन्या तिवारी, अरनव पाण्डेय, दिव्यांश निपेन्दर, भाव्या शुक्ला, आर्या पाण्डेय, अनव्य मिश्रा को वर्ष 2019 2020 के लिए शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया।

उनके द्वारा कुछ विशेष स्मृति पुरस्कार भी दिए गए। इसमें स्वर्गीय  रघुपति तिवारी सम्मान अभय तिवारी व स्वर्गीय  राजपति तिवारी सम्मान रुद्राणी को दिया गया।

इसी श्रृंखला में विशेष अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया जिसके अंतर्गत  ऋतु शेट्टी को पुरष्कृत किया गया।

चीफ गेस्ट ने अपने अभिभाषण में उन्होंने ये कहा कि वैदिक गणित का महत्व है तथा अपने बच्चों को वो करने दे जिसमें उसकी रूचि हो वो अपने सपने तभी साकार कर सकेंगे जब उन्हें पूर्ण स्वंत्रता हो।

प्रोग्राम के दूसरे चरण में एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के बच्चों ने स्पेनिश एवं गोअन डांस प्रस्तुत किया।

ग्रेड वन(ए) के बच्चों ने ‘आशाएं’ एवं ‘गलती से मिस्टेक’ गाने पर डांस कर सबका मनोरंजन किया।

ग्रेड फोर एवं फाइव की गर्ल्स के द्वारा होली सॉन्ग से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया।

स्कूल की निर्देशिका श्रीमती मधु त्रिपाठी  ने सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापिकाओं की सराहना की। संपूर्ण कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋतु शर्मा मैम, पूजा आहुजा मैम, पूजा श्रीवास्तव मैम, अर्पिता मैम, शशि मैम, रितम मैम एवं सोनल मैम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के प्रांगण की सुरुचिपूर्ण सजावट जमाल ज़हरा मैंम ने

Leave A Reply

Your email address will not be published.