- Advertisement -

यूपी/अयोध्या-खरीदे गए भवन निर्माण सामग्री के घटिया होने पर  शिकायत के बाद महिला हेल्प डेस्क पैसा कराया वापस थानाध्यक्ष ने लिया मामले का संज्ञान 

0 166

यूपी / अयोध्या-खरीदे गए भवन निर्माण सामग्री के घटिया होने पर  शिकायत के बाद महिला हेल्प डेस्क पैसा कराया वापस थानाध्यक्ष ने लिया मामले का संज्ञान 

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

अयोध्या जिले में थाना खण्डासा पुलिस ने दिव्यांग दम्पत्ति को दिलाया घटिया निर्माण सामग्री का पैसा पुलिस ने दिव्यांग पति पत्नी द्वारा खरीदे गए भवन निर्माण सामग्री के घटिया होने पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए भवन निर्माण सामग्री विक्रेता से  को दिव्यांग पति पत्नी को उसका पैसा वापस कराया।खण्डासा थाना क्षेत्र के डूडी गांव निवासी नीलम व उसका पति सुरेश दोनों पूर्ण रूप से दिव्यांग है तथा पान की गुमटी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं पाई पाई जोड़ कर नीलम ने अपना घर बनाने के लिए भीखी का पूरा  में दुकान कर रहे विकास शुक्ला के यहां से सीमेंट मंगवाई सीमेंट की क्वालिटी घटिया होने के कारण उसका निर्माण कार्य बाधित हो गया तथा उसकी छत गिर गई जिसकी उसने आज खण्डासा पुलिस की महिला हेल्प डेस्क में शिकायत की शिकायत का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने दुकानदार को बुलाकर दिव्यांग पति पत्नी को ₹19500 वापस दिलाया जिसमें ₹10 हजार नगद तथा 9 हजार पांच सौ का चेक दिव्यांग को सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.