- Advertisement -

यूपी/अयोध्या-गन्ना किसान नेता मौन, फरियाद सुने कौन-यह कहावत चरितार्थ हो रही हैं मसौधा चीनी मिल पर ,पर्चियों के लिए खून के आंसू बहा रहे है किसान

0 230

यूपी /अयोध्या-पर्चियों के लिए खून के आंसू बहा रहे है मसौधा चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसान नेता मौन फरियाद सुने कौन

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

- Advertisement -

मसौधा चीनी मिल परिक्षेत्र के गन्ना किसान खेतों में खड़े गन्ने को लेकर परेशान हैं। पर्ची के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, आलम यह मिल द्वारा जारी कलेंडर में पर्चियों की संख्या की तुलना में खेतों में अधिक गन्ना खड़ा देख किसानों की चिंताएं बढ़ गइ हैं। उनके समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि आखिर अपने इस नगदी फसल को कैसे बेंचे। क्षेत्र के किसान इस नगदी फसलों के भरोसे ही न सिर्फ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बाहर भेजते हैं। बल्कि इसी नगदी फसल के भरोसे अपने बिटिया के हाथ भी पीले करते हैं।

मौजूदा समय में गन्ना नीति के तहत किसानों के गन्ने का सर्वे हुआ जिसमें बेसिक कोटे के आधार पर ही किसानों के पर्चियों की संख्या निर्धारित की गई। जो किसान मौजूदा पेराइ सत्र में गन्ने का रकबा बढ़ा दिया उसके सामने पर्ची का संकट सबसे ज्यादा खड़ा हो गया है।  बताया जा रहा हैं कि गोंडा जिले का गन्ना खरीद के चलते यहाँ के किसानों का गन्ना खेतो में खड़ा सूख रहा है । क्षेत्र के ओमप्रकाश बर्मा श्रीराम यादव राममूर्ति तिवारी सतगुरु शरण सहित दर्जनों किसानों ने बताया की पर्ची ना मिलने की वजह से अभी गन्ना खेतों में खड़ा सूख रहा है गन्ना मिल द्वारा हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिसे जिले से जिला गन्ना अधिकारी तथा जिलाधिकारी अयोध्या को किसानों की हित को ध्यान में रखते हुए गन्ना मिल के खिलाफ कार्रवाई कराते हुए किसानों को इंसाफ दिलाने की मांग किसानों ने की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.