- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को निजी संस्थान व इलाकाई पुलिस  ने नमन किया

0 199

यूपी /अयोध्या-पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को निजी संस्थान व इलाकाई पुलिस  ने नमन किया

- Advertisement -

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

 

- Advertisement -

जिले के तारुन थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन पर शुक्रवार देर शाम को तैनात चौकी प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में सिपाही सूर्य प्रताप, होमगार्ड रामतेज वर्मा, व मां सरस्वती कमला जी शिक्षण  एवं सेवा संस्थान के शिक्षकों सहित पूर्व प्रधान बलवंत सिंह ,जय नाथ सिंह ,सतीश सिंह, संजू सिंह, दक्षेश  परमार ,मुकेश गुप्ता, सुमित सिंह ,अपूर्व सिंह सहित दर्जनों संभ्रांत लोगों ने बाबा भगन राय देवस्थान रामपुर भगन से कैंडिल मार्च निकाल कर राम जानकी मंदिर पहुंचकर गत 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि  दी और शत-शत नमन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.